Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

Blogger | पोस्ट किया |


भारतीयों की कौन सी बातें आपको पसंद नहीं है?


2
0




Media specialist | पोस्ट किया


ऐसी कई बातें जिन्हें जान कर आप भी यही सोचेंगे की भारतीय ऐसे क्यों हैं, जिन्हें जान कर यह सवाल लाज़मी आपके मन में भी आया होगा | इसलिए आज मैं आपसे कुछ बातें शेयर करुगा जो भारतियों की मुझे बिलकुल पसंद नहीं |

Letsdiskuss
(courtesy-India Today )


1- जैसे इस बात में सबसे पहले मुझे यह लगता है की आरक्षण जिनको मिलना चाहिए उनको नहीं मिलता, जो गरीब हैं लेकिन उनकी जाती अगर आरक्षित जाती न हो तो उनको आरक्षण नहीं मिलता है |

2- आज के जमाने में भी वो गोरा है अच्छा है, वो थोडा सांवला है रंग के आधार पर भेद भाव किया जाता है |

3- जातिवाद को बढ़ावा दिया जाता है और लोगों को कई वर्गों में (सामान्य,SC,ST,OBC ) बाटा जाता है |

4- भारत में अंधविश्वासी लोग है जो सही गलत में अंतर नहीं करते है और गलत बातों में भरोसा करते है |

5- भारतीय सेना सेलीब्रिटी की तरह इज़्ज़त और मान सामान नहीं मिलता है ।

6- गंगा नदी को माँ मानते हैं फिर भी एक गटर जैसी हालत हो चुकी है गंगा की।



1
0

');