Others

भारतीयों की कौन सी बातें आपको पसंद नहीं ...

M

| Updated on June 11, 2019 | others

भारतीयों की कौन सी बातें आपको पसंद नहीं है?

1 Answers
522 views
K

@komalverma6596 | Posted on June 11, 2019

ऐसी कई बातें जिन्हें जान कर आप भी यही सोचेंगे की भारतीय ऐसे क्यों हैं, जिन्हें जान कर यह सवाल लाज़मी आपके मन में भी आया होगा | इसलिए आज मैं आपसे कुछ बातें शेयर करुगा जो भारतियों की मुझे बिलकुल पसंद नहीं |

Loading image...
(courtesy-India Today )


1- जैसे इस बात में सबसे पहले मुझे यह लगता है की आरक्षण जिनको मिलना चाहिए उनको नहीं मिलता, जो गरीब हैं लेकिन उनकी जाती अगर आरक्षित जाती न हो तो उनको आरक्षण नहीं मिलता है |

2- आज के जमाने में भी वो गोरा है अच्छा है, वो थोडा सांवला है रंग के आधार पर भेद भाव किया जाता है |

3- जातिवाद को बढ़ावा दिया जाता है और लोगों को कई वर्गों में (सामान्य,SC,ST,OBC ) बाटा जाता है |

4- भारत में अंधविश्वासी लोग है जो सही गलत में अंतर नहीं करते है और गलत बातों में भरोसा करते है |

5- भारतीय सेना सेलीब्रिटी की तरह इज़्ज़त और मान सामान नहीं मिलता है ।

6- गंगा नदी को माँ मानते हैं फिर भी एक गटर जैसी हालत हो चुकी है गंगा की।


0 Comments