Science & Technology

Galaxy का कौन सा नया फ़ोन नई खूबियों के स...

V

| Updated on January 15, 2019 | science-and-technology

Galaxy का कौन सा नया फ़ोन नई खूबियों के साथ आने वाला है ?

1 Answers
471 views

@rahulaobaraॉya6964 | Posted on January 15, 2019

इस साल सैमसंग गैलेक्सी बिलकुल नए फीचर्स के साथ कई नए फ़ोन मॉडल्स पेश करने जा रहा हैं | सैमसंग गैलेक्सी इस साल गैलेक्सी S10 के अलावा फोल्डेबल स्मार्टफोन बाज़ारो में लाने की तैयारियां कर चुका हैं , साथ ही ऐसा बताया जा रहा हैं की सैमसंग गैलेक्सी के नए फोल्डेबल स्मार्टफोन को F सीरीज के नाम से बाज़ार में लांच किया जाएगा| इस बार सैमसंग ने अपने कई नए फीचर्स और वैरिएंट में फ़ोन बाज़ारो में फ़ोन लाने की तैयारी में हैं| जिसमें से इस साल ही गैलेक्सी S10 लांच होगा साथ ही कंपनी सैमसंग Galaxy M-Series फोन को भी लांच करना चाहती हैं , और सैमसंग कंपनी नेइस बात की खबर को पुख्ता करते हुए कहा की साल 2019 में भारत में पहली बार देश का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लांच किया जाएगा , हालांकि की कंपनी की तरफ से अभी इसके फीचर्स के बारे में कुछ ज्यादा ख़ास जानकारी नहीं दी गयी हैं |



Loading image... (courtesy-patrika)


सैमसंग गैलेक्सी के नए फोल्डेबल स्मार्टफोन के फीचर्स

-सैमसंग गैलेक्सी के नए फोल्डेबल स्मार्टफोन स्मार्टफोन में आपको 4400mAh की बैटरी मिलेगी ऐसा माना जा रहा हैं |

- खबरों के मुताबिक इसमें आपको इसमें दो स्क्रीन नज़र आ सकते हैं प्राइमरी डिस्प्ले 7.3 इंच और सेकेंड्री डिस्प्ले 4.58 इंच |

- हाल ही ऐसी ही खबर आयी थी की सैमसंग के इस नए सजहाँदार फ़ोन में प्राइमरी स्क्रीन पर यूजर्स एक साथ तीन ऐप को इस्तेमाल कर पाएंगे|

- हालांकि अभी इस नए स्मार्टफोन की कीमत तय नहीं की गयी हैं लेकिन सूत्रों का मानना हैं की इसकी कीमत करीब करीब कीमत 20 लाख वॉन (1,770 डॉलर) तक हो सकती है|


0 Comments