यह एक पेचीदा सवाल है हालांकि तय करना कोई मुश्किल बात नहीं की आईएएस या आईपीएस में से अधिक पावर किसके पास होता है। एक आईएएस अधिकारी पुरे जिले का प्रतिनिधित्व करता है जब की आईपीएस अधिकारी सिर्फ अपने डिपार्टमेंट को जिम्मेदार होता है। एक आईएएस अधिकारी डीएम के तौर पर भी कार्य करते है और वो इस नाते आईपीएस को भी आदेश दे सकते है। प्रोटोकॉल के अनुसार जब ऐसी कोई मीटिंग होती है जहां आईएएस और आईपीएस दोनों को शामिल होना होता है तब आईपीएस अधिकारी को आईएएस को सेल्यूट करना होता है पर उस के लिए भी कुछ प्रावधान होते है।
Loading image... सौजन्य: आल भारत