Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

Industrial Trainee at Pullman New Delhi Aerocity and Novotel New Delhi Aerocity | पोस्ट किया |


पुराने समय के कौन से घरेलू नुस्खे अभी भी प्रचलन में हैं?


4
0




Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया


कुछ पुराने घरेलू नुस्खे जो आज भी प्रचलन में है जैसे - हल्दी जी हां दोस्तों हल्दी एक पुरानी घरेलू नुस्खा है। क्योंकि,चोट लगने पर ही हल्दी और सरसों का तेल सबसे पहले याद आता है।

शहद एक घरेलू नुस्खा है जिसे लोग खांसी आने पर शहद के साथ काली मिर्च मिलाकर खाते हैं। तो उन्हें जल्दी आराम मिलता है।

पुराने घरेलू नुक्से में नमक और सरसों के तेल को भी अधिक महत्व दिया गया है।क्योंकि, अगर किसी व्यक्ति के दांतों में दर्द होता है तो यह एक कारागार उपाय होता है।Letsdiskuss


2
0

| पोस्ट किया


आज भी पुराने समय के घरेलू नुस्खे प्रचलन में है तो चलिए मैं आपको यहां पर कुछ पुराने समय के घरेलू नुस्खे के बारे में बताते हैं।

जब भी पहले के समय में घर में किसी को सर्दी जुकाम हो जाती थी तो हमारी दादी और नानी लोग उसे दो चम्मच अदरक के साथ है शहद पिलाया करती थी जिससे सर्दी और खांसी तुरंत ठीक हो जाती थी।

पुराने समय में जब भी किसी का पेट दर्द हुआ करता था तो उसे अजवाइन का चूर्ण बना कर खिलाया जाता था जिससे पेट दर्द से तुरंत आराम मिल जाता था।Letsdiskuss


2
0

Fitness trainer,Fitness Academy | पोस्ट किया


कई बार देखा जाता है जब घर में किसी को कोई तकलीफ होती है और कोई नुस्खा या दवाई काम नहीं आती तो हम अपने पूर्वजों की सिखाये हुए घरेलू नुस्खे याद करने लगते है और उन्हें अपना कर हमारी साड़ी तकलीफें तुरंत चुटकियों में छू मंतर हो जाती है ऐसे में पुराने समय के कुछ घरेलू नुस्खे है जो सभी को पता होना चाहिए |

Letsdiskusscourtesy-Onlymyhealth

- अगर घर में किसी छोटे बच्चें के पेट में अचनाक दर्द होने लग जाएँ तो हम उससे हलके से गुनगुने पानी के साथ अजवाईन खाने के लिए देते है यह बहुत कारगर और पुराण तरीका है जिसे घरेलू नुस्खे के नाम से जाना जाता है |

- कई लोगों के दाँतों से खून आने लगता है ऐसे में आप अगर उन्हें सुबह कोलगते की जगह सरसों के तेल में एक चुटकी नमक मिला कर रोज़ाना इस्तेमाल करें तो यह बहुत फायदेमंद साबित होगा |
- पुराने समय के घरेलू नुस्खे में एक नुस्खा यह भी शामिल है कि जब आपकी आँखों में दर्द होता है तो आप आँखों के आस - पास जैतून के तेल से हल्का - हल्का मालिश करें, ऐसा करने से आँखों को आराम मिलता है और आपकी आँखों का दर्द बिलकुल खत्म हो जाता है|


- अगर किसीको अचानक से खांसी शुरू हो जाएँ तो आप दो चमच्च अदरक के रस में शहद मिला कर पीला दें यह बहुत कारगर और फायदेमंद तरीका है |


2
0

Occupation | पोस्ट किया


पुराने समय के बड़े बुजुर्गो द्वारा बनाये गये घरेलू नुस्खे का अभी भी काफ़ी प्रचलन है -

पुराने समय के बड़े बुजुर्गो द्वारा बनाये गए नुस्खे सर्दी जुकाम होने पर अदरक,तुलसी, गुड़, काली मिर्च डालकर चाय बनायीं जाती थी, वो नुस्खा आज भी लोग सर्दी जुकाम होने पर अपनाते है।

पुराने समय के बड़े बुजुर्गो द्वारा बनाया गया नुस्खा ज़ब किसी का पेट दर्द करता था तो अजवाइन, काला नमक खाने के लिए दिया जाता था जिससे पेट दर्द कम हो जाता था, आज भी इस नुस्खे का काफ़ी प्रचलन है।Letsdiskuss


1
0

');