आपने दिमाग घुमा देने वाली पहेली पूछी है आपकी पहेली है कि महिलाओं का कौन सा अंग है जिसे खाया जा सकता है तो चलिए हम आपको इसकी जानकारी देते हैं दोस्तों महिलाओं का एक ऐसा अंग है जिसे आप खा सकते हैं जिसे हम लेडी फिंगर कहते हैं यानी कि लेडी फिंगर को हिंदी में भिंडी कहा जाता है भिंडी को हम सब्जी के रूप में खाते हैं यह केवल एक कहावत है हम महिलाओं के किसी अंग को खा थोड़ी ना सकते हैं। है ना दिमाग घुमा देने वाली पहेली अक्सर इस तरह की पहेलियां आईएएस इंटरव्यू के दौरान पूछी जाती है।
Loading image...