courtesy-Indiatimes.comR
| Updated on July 9, 2019 | Entertainment
छोटे परदे पर कौन सी रियलिटी शो आने वाले है?
2 Answers
653 views
J
@jessychandra5100 | Posted on July 9, 2019
इन दिनों छोटे परदे पर reality shows की खूब भरमार है और इससे भी बड़ी बात यह है की यह सभी रियलिटी शोज चैनल की टीआरपी बढ़ाने में बहुत मदद करती है | अगर आप देखें तो इन दिनों सभी चैनल्स पर आपको डांस और म्यूजिक से जुड़ा कोई न कोई शो जरूर मिलेगा जिसमें आपको मस्त मसाला तड़का लगा कर और कुछ इमोशनल कहानियों से बाँध कर रखा जाता है | जिससे आप कैसे न कैसे शो से बांधें रहे |
courtesy-Indiatimes.comहाँ वही दूसरी तरह यह बात कहना भी गलत नहीं होगा की इन शोज का एक मोटो यह भी होता है की आप कुछ हिडन टैलेंटेड लोगों के बारें में जान सकें जिन्हें दुनिया में कही भी नाम नहीं मिलता उन्हें ऐसे स्टेज पर नाम पैसा शोहरत और कामयाबी सब कुछ मिलता है उदहारण के तौर पर नेहा कक्कर एक वक़्त था जब शायद ही कोई उनका नाम जानता हो लेकिन आज शायद ही कोई ऐसी शख्सियत है जो उनसे न मिलना चाहती हो और उनकी गायकी की दीवानी ना हो | हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि नेहा कक्कर भी एक म्यूजिक रियलिटी शो से आयी थी जहाँ से उन्हें कामयाबी छूने के नए रास्तें मिलें |
तो चलिए आपको बतातें है कि छोटे परदे पर कौन से रियलिटी शो धमाल मचने के लिए है बिलकुल तैयार -
- नच बलिये -
यह एक ऐसा रियलिटी शो है जिसकी दीवानी पूरी दुनिया है यहाँ पर फेमस डांस सेलिब्रिटी कपल आतें है और अपने डांस का हुनर दिखाते है साथ ही उनके जीवन से जुडी भी कई बातों के बारें में भी जानने को मिलता है |
- बिग बॉस -
यह तो इतना रोमांचक शो है जिसकी जितनी तारीफ़ की जाएँ उतनी कम है | यहाँ पर कुछ फेमस सेलिब्रिटीज और और कुछ आम लोगों को एक साथ एक कमरे में बंद कर के रखा जाता है जहा न पर उन्हें न मोबाइल ना किसी और चीज़ की सुविधा होता है | ऐसे में हमारे दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतज़ार रहता है की आने वाले सीजन में अब कौन सा कंटेस्टेंट आएगा |
0 Comments
A
@aayushisharma7131 | Posted on July 10, 2019
वैसे तो छोटे परदे पर कई रियलिटी शो आते है जैसे इंडियन आइडल डांस इंडिया डांस और झलक दिख ला जा | लेकिन इन सभी रियलिटी शोज़ की एक कॉमन बात यह है की सबमें प्रतिभागियों के टैलेंट से ज्यादा केबल उनके और उनके चाहने वालों के जीवन से जुडी सिर्फ इमोशनल कहानियां सुनाई जाती है, और मुझे ऐसा लगता है शायद इन चीज़ों की जरुरत दर्शकों को नहीं क्योंकि वह इन रियलिटी शो में केवल लोगों की कला और हुनर देखना पसंद करते है |

कर्टसी-दैनिक भास्कर
अगर में आपके सवाल के अनुसार आपको उत्तर दूँ तो बाकी सभ की तरह मुझे भी नाच बलिये डांस रियलिटी शो बहुत अच्छा लगता है | जिसका अब सीजन9आने वाला है, इतना ही नहीं बल्कि डांस रियलिटी शो नचबलिये स्टार प्लस पर आने वाला है और आप को बताती हूँ की इसका आठवा सीजन विवेक दहिया और दिव्यांका त्रिपाठी ने जीता था |
0 Comments