एक बार फिर से भारत देश का सबसे बड़ा controversial और पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस का सीजन 13 टीवी पर दस्तक देने वाला है, जिसे लेकर मेकर्स बड़ी ज़ोरो शोरो से तैयारियों में लगें हुए है |हाँ बीच में ऐसी खबरें आ रही थी की इस सीजन को सलमान खान होस्ट नहीं करेंगे लेकिन अब officially announce हो चुका है की सीजन 13 में सलमान खान ही अपनी होस्टिंग से तड़का लगाएंगे |
(courtesy-timesofindia)
खैर दोस्तों इस सीजन की सबसे अलग बात यह है कि लास्ट सीजन में शो को बिलकुल भी TRP नहीं मिली थी जिसकी वजह से शो के मेकर्स ने ये डिसिशन लिया है कि इस साल commoners की entry नहीं होने वाली है इस साल आपको सिर्फ सेलिब्रिटीज ही सेलिब्रिटीज शो में नजर आएंगे इसके साथ ही एक चौकाने वाली बात ये है की इस बार बिग बॉस का सेट लोनावला में नहीं बल्कि मुंबई में लगाया जायेगा जहाँ बिग बॉस मराठी की शूटिंग होती है |
इससे पहले की आप कुछ और सोचे की क्या क्या नया होने वाला है हम आपको बता दें की इस सीजन में आपको कौन कौन सा सेलिब्रिटी नजर आ सकता है |
(courtesy-SpotboyE)
- छोटे परदे की हॉट एंड ब्यूटीफुल एक्ट्रेसेस निआ शर्मा एंड जेनिफर विंगेट
(courtesy-Gulte)
- ये जवानी है दीवानी फिल्म से फेम पानी वाली Evelyn शर्मा
(courtesy-zeenewsindia)
- मशहूर कवी कुमार विश्वास भी आ सकते है नजर
(courtesy-YouTube)
- इस साल आपको शो इन हॉट अदाओं के अलावा डांस का तड़का भी देखने को मिल सकता है जी हाँ हम बात कर रहे है राघव जुयाल की जिन्होंने डांस प्लस डांस से सबका दिल जीत लिया था |
(courtesy-indiatoday)
- इतना ही नहीं बल्कि डांस के अलावा कॉमेडी क्वीन भारती सिंह के पति हर्ष लिम्बचिया भी आपको बिग बॉस के घर में नजर आ सकते है हाल की ऐसा पहली बार नहीं है कि उन्हें approach किया जा रहा हो इससे पहले भी ऐसी खबरें थी कि वो और भारती और हर्ष बिग बॉस में नजर आने वाले है |
(courtesy-india)इसी के साथ अब देखना बहुत इंट्रेस्टिंग होगा की बिग बॉस के तेहरवे सीजन में कौन बनेगा कंट्रोवर्सी का हिस्सा और घरवालों को कौन बनाएगा अपनी इमोशनल अदाओं का शिकार, या हो सकता है इस सीजन में किसी की किचन तकनीक शिप शिंदे की तरह काम आ जाये और वो सीधा बिग बॉस का खिताब अपने नाम कर लें |