कैसे नच बलिये सीज़न 9 होगा बाकी सीज़न से अ...

A

| Updated on July 3, 2019 | Entertainment

कैसे नच बलिये सीज़न 9 होगा बाकी सीज़न से अलग?

1 Answers
644 views
P

@poojamishra3572 | Posted on July 3, 2019

स्टार प्लस का बहुचर्चित शो नच बलिये इन दिनों बहुत छाया हुआ है और सभी दर्शक इस बता को जान्ने के लिए बहुत उत्सुक है कि इस बार क्या नया होने वाला है औजर कौन - कौन सी जोड़ी इस शो की शोभा में चार चाँद लगाने आने वाली है |


Loading image...

courtesy -youtube.com


आपको बता दें यह सीजन बाकी के सभी सीजन से बिलकुल अलग अंदाज़ में एयर किया जायेगा जिसकी थीम भी बाकी के सीज़न से बिलकुल अलग है |








हाल ही मैं आयी एक रिपोर्ट के अनुसार टीवी के मशहूर डांस रिऐलिटी शो 'नच बलिए' के अपकमिंग यानी 9वें सीजन को सलमान खान प्रड्यूस कर रहे हैं। लेकिन अब ऐसा बताया जा रहा है कि ऐक्‍टर शो के फॉर्मेट में नया ट्विस्‍ट और अलग अंदाज़ ले कर आ रहे हैं।





दरअसल, अब तक शो में कपल्‍स के बीच ही टॉप प्राइज के लिए होड़ रहती थी लेकिन अब कॉम्पिटिशन में जोड़े के रूप में एक्‍स-कपल्‍स भी नजर आने वाले है जो इस शो में तड़का लगा देगा |





इसके साथ ही ऐसा भी कहा जा रहा है कि 'सलमान शो के क्रिएटिव पार्ट में काफी इन्‍वॉल्‍व हैं। वह अपनी टीम के साथ अलग-अलग आइडियाज पर भी काम कर रहे हें। एक्‍स-लवर्स को साथ लाने के पीछे मकसद शो को और मसालेदार बनाना है। दर्शक उनकी केमिस्‍ट्री को इंजॉय करेंगे।



बिग बॉस की किसी भी अपडेट के लिए लिंक पर क्लिक करें -





0 Comments