Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Sweety Sharma

fitness trainer at Gold Gym | पोस्ट किया |


किस शो पर अचानक बेहोश हो कर गिर गयी बिग बॉस 12 की विनर दीपिका कक्कर?


2
0




Choreographer---Dance-Academy | पोस्ट किया


इन दिनों बिग बॉस की 12 की विनर दीपिका कक्कर इन दिनों सोचिए मीडिया की चर्चा का विषय बनी हुई है और उनके सभी फैंस उन्हें ले कर बहुत परेशान और दुखी है | जी हाँ इसके पीछे यह कारण है की दीपिका कक्कर इब्राहिम सीरियल 'पानी पुरी' की शूटिंग के दौरान सेट पर गिर के बेहोश हो गयी और सोफे पर बेशुद पड़ी नज़र आयी | इसी कारण से दीपिका कक्कर इब्राहिम के सभी फैंस बहुत दुखी है और उनकी स्वस्थ और सेहतमंद होने की कामना कर रहे है |


Letsdiskuss(courtesy-ABP Live)

आपको बता दें की बिग बॉस 12 की विनर और टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों करण वी ग्रोवर के साथ सीरियल 'पानी पुरी' की शूटिंग में बिज़ी हैं। शूटिंग का शेड्यूल बहुत टाइट होने के कारण उनके हेल्थ पर इस बात का बहुत असर पड़ रहा है और जब हाल ही में वह शो के सेट पर बेहोश हो गईं थी तब शो के प्रोड्यूसर संदीप सिकंद ने दीपिका की तस्वीर शेयर की, जिसमें वह सोफा पर लेटी हुई थीं। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा- ''हीरोइन तो बेहोश हो गई।

(courtesy-ABP News)
हालांकि अभी किसी भी तरह से इस बात का खुलासा नहीं हुआ है की इस तस्वीर में वह सच में बेहोश हो गयी थी या फर यह शो में उनका अभिनय था |



1
0

');