Xiaomi के किस स्मार्टफोन पर मिलेगी 5,000...

A

| Updated on December 5, 2018 | News-Current-Topics

Xiaomi के किस स्मार्टफोन पर मिलेगी 5,000 रुपये की छूट?

2 Answers
835 views
A

@ambrishsingh2809 | Posted on December 5, 2018

चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी ने भारत में POCO ब्रांडिंग के साथ हाई एंड स्मार्टफोन POCO F1 लॉन्च किया था. इस स्मार्टफोन की खासियत ये है कि इसमें क्वॉल्कॉम का फ्लैगशिप प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 845 लगा है. यही प्रोसेसर दूसरी कंपनियों के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स जैसे Pixel 3, OnePlus 6T और Galaxy S9 में लगा है.
POCO F1 के 64GB वेरिएंट की कीमत अभी 20,999 रुपये है और संभवतः यह इस कीमत पर पहला स्मार्टफोन है जिसमें स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर है.
0 Comments

@shyamakashyapa1923 | Posted on March 5, 2019

चीन की स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने Flipkart पर नई सेल की शुरुआत की है। इस सेल में आपको Xiaomi के सभी स्मार्टफोन्स पर 5,000 रुपये तक की छूट मिलेगी |


Loading image... (courtesy-Kony)

- Xiaomi Redmi Note 6 Pro -
इस सेल में आपको शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो पर पूरी 3000 रुपये की छूट मिलेगी। इसमें आपको फोन का 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरियंट मात्र 12,999 रुपये की सस्ती कीमत पर मिल जायेगा | जिसकी वास्तविक कीमत 15,999 रुपये है । वहीं इस फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरियंट आपको 14,999 रुपये में मिलेगा | जिसकी असली कीमत 17,999 रुपये है।

Loading image... (courtesy-Digit)

- Xiaomi Redmi Note 5 Pro -
अगर आप जेब ज्यादा ढीली नहीं करना चाहते और अच्छा फ़ोन लेना है तो आप इस सेल में शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो लें सकते है इस पर आपको पूरे 4000 रुपये की छूट मिल रही है और इसमें आपको 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरियंट सिर्फ 10,999 रुपये में मिल सकता है |


Loading image...
(courtesy-Priceprice)

- Xiaomi Redmi 6 -
फ्लिपकार्ट पर होने वाली इस सेल में आपको रेडमी 6 पर 2000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। डिस्काउंट के बाद बाद फोन का 32GB वाला वेरियंट 7,499 रुपये और 64GB वाला मॉडल 8,499 रुपये में मिलेगा |

0 Comments
Xiaomi के किस स्मार्टफोन पर मिलेगी 5,000 रुपये की छूट? - letsdiskuss