ड्राई स्किन की समस्यां ज्यादातर तब होती है जब मौसम में बदलाव आता है, जिससे चेहरा रूखा और बेजान लगने लगता है | जिन लोगो का चेहरा ड्राई हो जाता है उन्हें उस सनस्क्रीन का उपयोग करना चाहिए जिसमें SPF हो | वैसे तो सभी को पता होता है SPF का मतलब होता है sun protection factor लेकिन जिन लोगों को नहीं पता की यह क्या तत्व है उन्हें बताना चाहूंगी यह एक विशेष सामग्री होती है जो किसी भी सनस्क्रीम में होना जरुरी है, ख़ास तौर पर ड्राई स्किन वाले लोगों को वही सनस्क्रीम लेना चाहिए जिसमें SPF उपलबध हो |
ड्राई स्किन के लिए आप इन सनस्क्रीम का प्रयोग कर सकते है, यह सभी बाज़ारों में आसानी से मिल जाते है |
(courtesy-Snapdeal)
- Neutrogena Ultra Sheer Dry Touch Sunblock SPF 50+
यह सनस्क्रीम डर्मेटोलॉजी टेस्टेड प्रोडक्ट में से एक है | इस सनस्क्रीम में हेलिओप्लेक्स तकनीक है जो त्वचा को ड्राई स्किन में UV जैसे हानिकारक किरणों से सुरक्षा प्रदान करता है | यह संस्क्रीम त्वचा की गहराई तक काम करता है और विशेष रूप से ड्राई टच तकनीक देता है जो सनस्क्रीन के आयल को तुरुन्त सोख लेता है और आपके चेहरे को हल्का महसूस करवाता है |
(courtesy-MedPlusMart)
- lakme peach milk moisturiser -
अगर आप अपने चेहरे की त्वचा को ड्राई से कोमल बनाना चाहते हो तो आप lakme peach milk moisturiser का इस्तेमाल कर सकते है | यह आपको बाज़ार में कही भी आसानी से मल जायेगा और यह ड्राई स्किन के लिए कारगर साबित होता है |
(courtesy-Amazon)
- Kaya Skin Clinic Daily Moisturising Sunscreen + SPF-30, 50ml -
काया हमेशा से ही सबसे बेहतरीन और ट्रस्टेड कंपनियों में से एक है | यह किसी भी प्रकार के चेहरे की त्वचा को UVA और UVB से बचाता है, साथ ही यह चेहरे की टैनिंग को दूर करने में मदद करता है |