Businessman | पोस्ट किया |
Occupation | पोस्ट किया
आई पी एल (IPL)2022 मे कौन -कौन सी टीम खेलेगी, यह सवाल लोगो के मन मे अक्सर आता है , क्योंकि जो लोग आईपीएल देखना पसंद करते है, वह लोग आईपीएल शुरू होने का इंतजार करते है कि कब आईपीएल शुरू होगा।
आईपीएल 2022मे शेडूयल का ऐलान हो चूका है, जिसमे 10टीमों का टूर्नामेंट 26मार्च से स्टार्ट हो जाएगा। इसमें 5-5टीमों के 2ग्रूप बनाये जाएंगे, जिसमे से पहले ग्रुप मे मुंबई, इंडियन तथा दूसरे ग्रुप मे कोलकाता तथा नाइट राइडर्स तीसरे ग्रुप मे राजस्थान और रॉयल्स चौथे ग्रुप मे दिल्ली , कैपिटल्स पांचवे ग्रुप मे लखनऊ सुपरजायट्स आदि सभी टीम अपने -अपने टीम के साथ आईपीएल मैच खेलना शुरू करेगी।
इसे भी पढ़ें:- खेल खेलने के बाद तुरंत पानी क्यों नहीं पीना चाहिए?
0 टिप्पणी