Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

Fashion Designer... | पोस्ट किया |


कौन सी टीवी एक्ट्रेस 17 साल की उम्र में ही दो बच्चों की माँ बन गयी थी?


2
0




Occupation | पोस्ट किया


टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया कसौटी जिंदगी सीरियल मे कोमोलिका मजूमदार का रोल निभा रही थी , उर्वशी ढोलकिया की शादी 16साल की उम्र हुयी थी और उर्वशी ढोलकिया 17वर्ष की उम्र मे उन्होंने दो जुड़वा बच्चो क़ो जन्म दिया है, अपने एक बच्चे का नाम सागर और दूसरे बच्चे का नाम क्षितिज रखी थी, इसी दौरान वह टीवी सीरियल मे काम भी करती थी और बच्चो की देख भाल भी करती थी।


.Letsdiskuss


1
0

| पोस्ट किया


बात चाहे छोटे पर्दे वालों की हो या बड़े पर्दे बालों की जिनमें से ऐसी बहुत सी अभिनेत्रियां हैं जो छोटी उम्र में ही मां बन चुकी है आज हम आपको एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में बताएंगे जो 17 साल की उम्र में दो बच्चों की मां बन चुकी हैं जी हां हम उस अभिनेत्री की बात कर रहे हैं जो सीरियल कसौटी जिंदगी की जिसमें कोमोलिका का रोल निभाने वाली उर्वशी ढोल किया जिन्होंने 16 वर्ष में शादी कर ली थी और 17 वर्ष की आयु में उन्होंने 2 बच्चों को जन्म दिया था।Letsdiskuss


1
0

Content writer | पोस्ट किया


अब तक हमने छोटे परदे की बहुत सारी गॉसिप्स के बारें में सुना है की किसने किसका दिलो तोडा और कौन किसका हो लिया लेकिन आज हम आपको छोटे परदे की उस कातिल अदा के बारें में बताने जा रहे है की कौन सी टीवी एक्ट्रेस 17 साल की उम्र में ही दो बच्चों की माँ बन गयी थी |


Letsdiskuss

जी हाँ आज हम बात करने जा रहे है छोटे पर्दे की कोमौलिका यानी कि उर्वशी ढोलकिया जो अब नच बलिए में एंट्री कर चुकी हैं, और अब वह हमें अपने डांस मूव दिखती हुई नजर आएँगी | वह इस शो पर अपने एक्स बॉयफ्रेंड अनुज सचदेव के साथ डांस करती हुई दिखाई देंगी | 19 जुलाई के खास एपिसोड में शो के प्रोड्यूसर सलमान खान ने खुद सभी जोड़ियों को सबसे मिलवाया तभी इस दौरान जब उर्वशी स्टेज पर आईं तो एक अलग ही बात थी क्योंकि ऐसा इसलिए क्योंकि वह छोटे पर्दे की पुरानी खिलाड़ी हैं और काफी दिन बाद स्क्रीन पर उन्होनें वापसी की है |


'नच बलिए' में अपने इंट्रो के दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के स्ट्रगल के बारे में बात की और उन्होंने बताया कि किस तरह उन्होंने 16 साल की उम्र में शादी कर ली थी और 17 साल की उम्र में वह दो जुड़वा बेटों क्षितिज और सागर की मां बनीं | बेटे पैदा करने के बाद 18 साल की उम्र से वह अकेले उन्हें पाल रही हैं इतना ही नहीं बल्कि उर्वशी के बेटे भी अपनी मां की तारीफ करते हुए नजर आये और उन्होंने कहा, 'मां दोबारा शादी कर सकती थीं, लेकिन उनके लिए परिवार सबसे पहले था | इसलिए उन्होंने कभी इस बारे में नहीं सोचा |

courtesy-Pinkvilla


बच्चों की ऐसी बातें सुन उर्वशी भी स्टेज पर थोड़ी इमोशनल नजर आईं और इसके बाद एंट्री हुई शो पर उनके पार्टनर और एक्स बॉयफ्रेंड अनुज सचदेव की | अनुज के स्टेज पर आने के बाद उर्वशी ने अपनी एक शर्त सलमान के सामने रखी और कहा मैं नहीं चाहती इस रिश्ते को शो के अलावा कोई टैग दिया जाएँ |


1
0

');