| पोस्ट किया
सलमान खान
ये एक ऐसा वाहियात हीरो है जो अपने आप को बॉलीवुड का भाई समझता है इसने न जाने कितने लोगो को मारा है कभी दारू पि के कभी कुछ तो कभी कला हिरन तो कभी किसी हीरो को थप्पड़ मारना इसका यही एक सूत्रीय काम है ये तो यह तक कह दिया है की जिस मूवी में पाकिस्तान की बुराई की जाएगी उस मूवी में काम नहीं करूंगा ये जब मुस्लिम का किरदार करता है तो शांत सवभाव का धर्म को मानने वाला होगा लेकिन जब हिन्दू का करेगा तो उसमे कुछ गलती करेगा ये एक नंबर का आदमखोर इंसान है अगर कोई इसके कहने पर नहीं चलता उसका ये कॅरिअर खराब कर देता है जैसे की विवेक ओबेरॉय, गोविंदा, सुशांत सिंह राजपूत l
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
सलमान खान :-
इनके बारे में आप सभी ने तो सुना ही होगा जिन्हे फिल्म इंडस्ट्री का भाई जान भी कहा जाता है लेकिन आज यहां पर सवाल पूछा गया है कि फिल्म इंडस्ट्री में सबसे बेशर्म इंसान कौन है तो मेरा जवाब है कि वैसे तो फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे बहुत से इंसान हैं जो वाहियात हरकतें करते हैं। लेकिन आज यहां पर मैं आपको बताने जा रही हूं कि फिल्म इंडस्ट्री में सबसे बेशर्म इंसान कौन है तो फिल्म इंडस्ट्री में सबसे बेशर्म इंसान सलमान खान है। क्योंकि यह लोगों की इज्जत करना नहीं जानते हैं। जब यह शराब पीकर आते हैं तो ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें वे मारते हैं। इन्होंने तो बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी हैं।
0 टिप्पणी