Student | पोस्ट किया
गुलाम वंश की स्थापना कुतुबुद्दीन ऐबक ने की थी।कुतुबुद्दीन ऐबक, मुहम्मद गौरी का दास था। कुतुबुद्दीन ऐबक ने लाहौर को राजधानी बना कर शासन करना प्रारंभ किया। इनका शासनकाल सन 1206 से लेकर 1210 तक रहा। परंतु सन 1210 मे घोड़े से गिरकर ऐबक की मौत हो गई। और इनके बाद आरामशाह शासक बना। परंतु वो ज्यादा दिनों तक शासन नहीं कर सका इसलिए सन 1210 मे ही शमसुद्दीन इल्तुतमिश ने उसे गद्दी से हटा दिया और खुद शासक बन गया।
0 टिप्पणी