आज हम आपको बता रहे है की टेलीग्राम का अविष्कार किसने किया था बहुत से लोग मानते हैं कि टेलीग्राम एक भारतीय एप्लीकेशन है और इन्हें भारतीयों ने बनाया है लेकिन आपको बता दें कि टेलीग्राम एक रुसियन ऐप है जिसे रूसिया के दो भाइयों निकोलाई और pavel durov ने अपने मिलकर बनाया था।
बड़े भाई निकोलाई टेलीग्राम का सॉफ्टवेयर तैयार किया था और pavel durov ने अपने भाई को सॉफ्टवेयर तैयार करने के लिए आर्थिक मदद की थी।
टेलीग्राम एप को साल 2013 इन दोनों भाइयों द्वारा लांच किया गया था। सबसे पहले अगस्त 2013 टेलीग्राम को ios के लिए लांच किया गया।Loading image...
और पढ़े- चाय का आविष्कार कब और कहाँ हुआ?