| पोस्ट किया
आज हम आपको बता रहे है की टेलीग्राम का अविष्कार किसने किया था बहुत से लोग मानते हैं कि टेलीग्राम एक भारतीय एप्लीकेशन है और इन्हें भारतीयों ने बनाया है लेकिन आपको बता दें कि टेलीग्राम एक रुसियन ऐप है जिसे रूसिया के दो भाइयों निकोलाई और pavel durov ने अपने मिलकर बनाया था।
बड़े भाई निकोलाई टेलीग्राम का सॉफ्टवेयर तैयार किया था और pavel durov ने अपने भाई को सॉफ्टवेयर तैयार करने के लिए आर्थिक मदद की थी।
टेलीग्राम एप को साल 2013 इन दोनों भाइयों द्वारा लांच किया गया था। सबसे पहले अगस्त 2013 टेलीग्राम को ios के लिए लांच किया गया।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
चलिए चर्चा करते हैं कि टेलीग्राम का आविष्कार किसने किया है दोस्तो टेलीग्राम का आविष्कार दो भाइयों ने मिलकर किया है जिनका नाम है Nikolai और Pavel Durov. टेलीग्राम एक Russian app है। जिसे बहुत से लोग भारत का ऐप मानते हैं। बड़े भाई निकोलाई ने टेलीग्राम का सॉफ्टवेयर तैयार किया है pavel Durov अपने भाई को सॉफ्टवेयर तैयार करने के लिए आर्थिक मदद की है। टेलीग्राम एप को 2013 में लांच किया गया था। हम आपको बता देंगे टेलीग्राम एप केवल 13 भाषाओं में उपलब्ध है। इसके अलावा टेलीग्राम में आपको वॉइस कॉल और वीडियो कॉल की सुविधा मिल सकती है।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
दोस्तों आपने टेलीग्राम का नाम सुना ही होगा पर क्या आप जानते हैं कि टेलीग्राम का आविष्कार किसने किया था यदि नहीं जानते हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं। टेलीग्राम का आविष्कार Russia के दो भाई Nikolai औऱ Pavel Durov दोनों ने मिलकर बनाया है टेलीग्राम एक मैसेजिंग एप्लीकेशन है जो ठीक व्हाट्सएप की तरह होता है।
टेलीग्राम पहले ज्यादा पॉपुलर नहीं था लेकिन वर्तमान समय में यह बहुत पॉपुलर हो चुका है। टेलीग्राम को दोनों भाई ने 2013 में लांच किया था
0 टिप्पणी