स्कंद भगवान कौन है जिनके नाम से मनाया जाता है पांचवा नवरात्रा ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


मयंक मानिक

Student-B.Tech in Mechanical Engineering,Mit Art Design and Technology University | पोस्ट किया | ज्योतिष


स्कंद भगवान कौन है जिनके नाम से मनाया जाता है पांचवा नवरात्रा ?


2
0




Student leader | पोस्ट किया


भगवान शिव के पुत्र कार्तिकेय या मुरुगन भगवान


1
0

Media specialist | पोस्ट किया


नवरात्रो के हर दिन हर माता के नाम होते है | आज पांचवा नवरात्रा है | और आज का नवरात्रा स्कन्द माता के रूप मे मनाया जाता है | चैत्र नवरात्रि के पांचवे दिन मां स्कंदमाता की पूजा होती है | मान्यता है कि यह माता भक्तों की समस्त इच्छाओं की पूर्ति करती हैं |


स्कन्द माता को मोक्ष के द्वार खोलने वाली माता के रूप मे भी पूजा जाता है | इनकी चार भुजाएं होती हैं, जिससे वो दो हाथों में कमल का फूल थामे दिखती हैं | एक हाथ में स्कंदजी बालरूप में बैठे होते हैं और दूसरे से माता तीर को संभाले दिखती हैं | ये कमल के आसन पर विराजमान रहती हैं | इसीलिए इन्हें पद्मासना देवी के नाम मान से भी जाना जाता है |

भगवान कार्तिकेय ही स्कन्द भगवान है जो बाल रूप मे माता की गोद मे विराजमान है | भगवान शिव और पार्वती जी के पुत्र कार्तिकेय है | जो स्कन्द भगवान नाम से भी जाने जाते है | कार्तिकेय जी भगवान शिव और भगवती पार्वती के पुत्र हैं तथा सदैव बालक रूप ही रहते हैं। परंतु उनके इस बालक स्वरूप का भी एक रहस्य है। भगवान कार्तिकेय छ: बालकों के रूप में जन्मे थे तथा इनकी देखभाल कृतिका (सप्त ऋषि की पत्निया) ने की थी, इसीलिए उन्हें कार्तिकेय धातृ भी कहते हैं।

Letsdiskuss (Courtesy : NewsTrack )



1
0

| पोस्ट किया


आप जाना चाहते हैं की स्कंद भगवान कौन है और जिनके नाम से मनाया जाता है पांचवा नवरात्र आज हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे जैसा कि आप सभी जानते हैं की नवरात्रि की 9 दिन में माता के नौ रूपों की अलग-अलग पूजा की जाती है उन्हें में से माता का एक रूप है स्कंद माता नवरात्रि के पांचवें दिन स्कंद माता की पूजा की जाती है स्कंदमाता भक्तों की सभी इच्छाओं को पूर्ति करने वाली माता कहलाते हैं, भगवान शिव जी और माता पार्वती जी के पुत्र कार्तिकेय को भगवान स्कंद के नाम से भी जाना जाता है।

Letsdiskuss


0
0

');