Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

Blogger | पोस्ट किया | खेल


आपके हिसाब से भारत की इंगलैंड से हार के लिए कौन जिम्मेदार है?


0
0




Blogger | पोस्ट किया


हार-जीत खेल या जीवन का एक हिस्सा है,इसलिए कल जो घटित हुआ वह कुछ विशेष नहीं एक सामान्य प्रक्रिया जैसा ही था।

कल जब इंडिया बैटिंग कर रही थी तो मैं भी अपने दोस्तों के साथ लाइब्रेरी में ही पूरे स्टेडियम का मजा ले रहा था,और जब परिणाम भारत के पक्ष में नही रहा तो समीक्षा तो होनी ही थी (क्योंकि भारत मे लोग क्रिकेट व धर्म को लेकर कुछ ज्यादा ही भावुक व प्रतिक्रियावादी है)

लेकिन मेरे मित्रमंडली में ऐसे लोगों की संख्या थोड़ी कम है,सभी अपनी बात तर्क के आधार पर रखना ही पसंद करते है, और चाय पर चर्चा के दौरान जो निष्कर्ष निकल कर आया वो सार्वभौमिक था। जैसे-

1-जैसन रॉय जब 19 रनों पर बैटिंग कर रहे थे,धोनी द्वारा DRS के लिए मना किया जाना, रीप्ले में साफ तौर पर दिख रहा था कि रॉय आउट थे। धोनी ये गलती बाबर आजम के संदर्भ में भी कर चुके है… .

2-जाधव टीम में क्यों है? मेरी समझ से परे है, न बैटिंग का सहूर न बॉलिंग का, फील्डिंग की बात न ही करे तो ज्यादा बेहतर… ..



0
0

Blogger | पोस्ट किया


  1. भारत का इंग्लैंड से हार में सबसे बडा़ हाथ टीम मैनेजमेंट का है, जिन्होने पिच को अच्छे से न रीड किया और दो स्पीनर और तीन ही फास्ट बालर खिलाये।

    1. लोग धोनी और केदार जाधव को दोष दे रहे है हार के लिये क्योकि उन लोगो ने लास्ट मे एकदम कोशिश करना बन्द कर दिया था हालांकि उस मे उनकी ज्यादा गलती नही है, इंग्लैंड के गेंदबाज गेंदबाजी भी उतना ही अच्छा करा रहे थे और साथ मे फिल्डींग तो बहुत ही अच्छा था।


    2. गेंदबाजो ने कुछ ज्यादा रन दे दिए थे हालांकि वो एक्सपेक्टेड था जिस तरह का फ्लैट पिच था।


0
0

');