Blogger | पोस्ट किया
कल जब इंडिया बैटिंग कर रही थी तो मैं भी अपने दोस्तों के साथ लाइब्रेरी में ही पूरे स्टेडियम का मजा ले रहा था,और जब परिणाम भारत के पक्ष में नही रहा तो समीक्षा तो होनी ही थी (क्योंकि भारत मे लोग क्रिकेट व धर्म को लेकर कुछ ज्यादा ही भावुक व प्रतिक्रियावादी है)
लेकिन मेरे मित्रमंडली में ऐसे लोगों की संख्या थोड़ी कम है,सभी अपनी बात तर्क के आधार पर रखना ही पसंद करते है, और चाय पर चर्चा के दौरान जो निष्कर्ष निकल कर आया वो सार्वभौमिक था। जैसे-
1-जैसन रॉय जब 19 रनों पर बैटिंग कर रहे थे,धोनी द्वारा DRS के लिए मना किया जाना, रीप्ले में साफ तौर पर दिख रहा था कि रॉय आउट थे। धोनी ये गलती बाबर आजम के संदर्भ में भी कर चुके है… .
2-जाधव टीम में क्यों है? मेरी समझ से परे है, न बैटिंग का सहूर न बॉलिंग का, फील्डिंग की बात न ही करे तो ज्यादा बेहतर… ..
0 टिप्पणी
Blogger | पोस्ट किया
0 टिप्पणी