कबीर सिंह की हेरोइन कियारा किसे डेट कर र...

Y

| Updated on July 2, 2019 | Entertainment

कबीर सिंह की हेरोइन कियारा किसे डेट कर रही है

1 Answers
750 views
Y

@yuvrajsingh9523 | Posted on July 2, 2019

इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की फिल्म 'कबीर सिंह' बॉक्स ऑफिस पर जम कर धमाल मचा रही है | जिसकी वजह ऐसा कहा जा रहा है की यह फिल्म कियारा और सहीद कपूर दोनों की लाइफ का टर्निंग पॉइंट है |
'कबीर सिंह' साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की हिट फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का हिंदी रीमेक है, तेलुगू में इस फिल्म को संदीप वांगा रेड्डी ने डायरेक्ट किया था और इसके हिंदी रीमेक को भी इन्होंने ही डायरेक्ट किया है | इस फिल्म में शाहिद कपूर के साथ-साथ कियारा आडवाणी की भी जमकर तारीफ हो रही है. बता दें, कियारा जल्द ही करण जौहर की एक बड़ी फिल्म 'शेरशाह' में नजर आने वाली हैं, जिसमें वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दिखेंगी | वहीं, कई दिनों से यह खबर चल रही है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी को डेट कर रहे हैं | लेकिन पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सिद्धार्थ ने कहा की वह मेरी एक अच्छी दोस्त है |

Loading image...courtesy-garbage.com
बॉलीवुडलाइफ.कॉम में प्रकाशित एक खबर के अनुसार अपनी आगामी फिल्म 'जबरिया जोड़ी' के ट्रेलर लॉन्च पर जब सिद्धार्थ से यह सवाल किया गया कि क्या वह कियारा आडवाणी को डेट कर रहे हैं, तो इस बात से उन्होंने साफ इनकार करते हुए कहा, 'ऐसा कुछ भी नहीं है वह मेरी एक अच्छी दोस्त है और हाल ही में हमने फिल्म 'शेरशाह' की शूटिंग खत्म की है | वह मेरी एक अच्छी को-स्टार है और मैं अपनी इस जोड़ी से काफी खुश हूं |


0 Comments