आज के इस डिजिटल न्यूज़ के दौर में सिर्फ खबर देना काफी नहीं होता पर उसको अच्छे से प्रेजेंट करना भी बहुत मायने रखता है। कोई भी न्यूज़ को अच्छे से पेश करने की जिम्मेदारी न्यूज़ एंकर की होती है और इसीलिए ज्यादातर न्यूज़ चैनल अपने न्यूज़ एंकर को तगड़े पैकेज देते है। यहाँ पर कुछ न्यूज़ एंकर के पैकेज पेश किये है जिसको देखकर आपको पता चलेगा की यह प्रोफेशन कितना फायदेमंद है।
Loading image... सौजन्य: इंडिया
1. अर्णब गोस्वामी: खबरों की दुनिया में शायद ही कोई ऐसा होगा की जिस ने अर्णब गोस्वामी का नाम ना सूना हो। भारत के सबसे अमीर न्यूज़ एंकर में इन का नाम सबसे ऊपर है। अर्णब TIMES NOW से जुड़े है और इन की सैलरी प्रतिमाह 1 करोड़ है। इन्होने अपनी करियर की शुरुआत The Telegraph से की थी और अभी वो TIMES NOW और ET NOW के एंकर एवं एडिटर इन चीफ है। जाहिर सी बात है उन्हें इतना तगड़ा पैकेज सिर्फ न्यूज़ एंकरिंग के लिए नहीं दिया जाता।
2. राजदीप सरदेसाई: राजदीप सरदेसाई का नाम भी इस क्षेत्र में काफी जाना माना है। वो अभी INDIA TODAY और Headlines Today के लिए काम करते है और इनका पैकेज सालाना 10 करोड़ का है। राजदीप एक एंकर होने के साथ एक लेखक भी है।
3. बरखा दत्त: अपने तेज तर्रार एंकरिंग के लिए बरखा दत्त काफी मशहूर है। वो NDTV में सीनियर जर्नलिस्ट है और उनका पैकेज सालाना 3.5 करोड़ का है।