Occupation | पोस्ट किया | शिक्षा
| पोस्ट किया
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी भारत और एशिया के सबसे अमीर इंसान बन चुके हैं. ब्लूमबर्ग बिलियनर्स इंडेक्स के हिसाब से अडानी की नेटवर्थ 100 बिलियन डॉलर हो चूका है.नेटवर्थ में 2.44 विलियन डॉलर के इजाफे के साथ अडानी को दुनिया के सबसे अमीर इंसान में गिना जाता है और सबसे अमीर इंसान की लिस्ट में इनका नाम 10वें स्थान पर आता है। 100 विलियन डॉलर नेटवर्थ के साथ अडानी सेटिंविलियानेयर्स क्लब में सम्मिलित हो चुके हैं। इस वर्ष अडानी की संपत्ति में बहुत ग्रोथ हुआ है।
0 टिप्पणी