Marketing Manager (Nestle) | पोस्ट किया |
Occupation | पोस्ट किया
बहुत से लोगो का मानना है कि अभिताभ बच्चन का पहला प्यार रेखा है, लेकिन ये बिल्कुल सच नहीं है। क्योंकि अभिताभ बच्चन एक लड़की से बहुत प्यार करते थे, वह लड़की महाराष्ट्रयन थी जिससे अभिताभ बच्चन प्यार करते थे और उससे शादी भी करना चाहते थे, लेकिन महाराष्ट्रयन लड़की ने किसी और से शादी कर ली, जिसके वजह से अभिताभ बच्चन का पहला प्यार अधूरा रह गया । उसके बाद अभिताभ बच्चन की लाइफ मे रेखा आयी और अभिताभ बच्चन तथा रेखा से अफेयर्स कुछ समय तक चले कुछ कारणों से दोनो अलग हो गए, और फिर अभिताभ बच्चन की जिंदगी मे जाया आयी और उन्होंने जाया से शादी कर ली, इन दोनों की जोड़ी बॉलीबुड की बेस्ट जोड़ियों मे से एक मानी जाती है।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
दोस्तों आज के वर्तमान समय में अमिताभ बच्चन को कौन नहीं जानता है अमिताभ बच्चन को लोग महानायक के नाम से भी जानते हैं पर क्या अमिताभ बच्चन का पहला प्यार जानते हैं यदि नहीं जानते हैं तो चलिये हम आपको बताते है अमिताभ बच्चन का पहला प्यार एक महाराष्ट्रीयन लड़की थी और उस लड़की का नाम चंदा था अमिताभ बच्चन और चंदा दोनों कोलकाता में एक साथ नौकरी किया करते थे। अमिताभ बच्चन चंदा के साथ शादी करना चाहते है लेकिन चंदा की शादी कहीं और हो गई थी। जिसके कारण अमिताभ बच्चन का पहला प्यार अधूरा ही रह गया।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
लोगों को लगता है कि अमिताभ बच्चन जी का पहला प्यार रेखा जी है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है हम आपको बता दें कि जब महानायक अमिताभ बच्चन की कोलकाता में जॉब करते थे तो उन्हें एक महाराष्ट्रीयन लड़की से प्यार हो गया था जिसका नाम चंदा था वह लड़की अमिताभ बच्चन जी के साथ ICI कंपनी में काम करती थी, और उसे लड़की के प्यार में पागल होकर अमिताभ बच्चन जैसे शादी भी करना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ क्योंकि वह लड़की किसी और से शादी करने के लिए तैयार हो गई थी।
0 टिप्पणी