Others

अंग्रेज़ और मुगलों में कौन बेहतर था?

M

| Updated on August 14, 2019 | others

अंग्रेज़ और मुगलों में कौन बेहतर था?

1 Answers
467 views
S

@sardarsimranjeet7312 | Posted on August 14, 2019

अंग्रेजों और मुगलों में तुलना करें तो दोनों में से कोई बेहतर नहीं था. दोनों आक्रांता थें. दोनों ने हिंदुस्तान को लूट कर खोखला किया. हमारा मुल्क सोने की चिड़िया कहा जाता था लेकिन इन्होंने इसे कंगाल कर दिया.


मुगल और अंग्रेज भारत पर शासन नहीं करते तो दुनिया में भारत का स्थान आज भी शिखर पर रहता. कई दफे यह कहा जाता है कि मुगलों ने भारत में कई ऐतिहासिक धरोहरों और स्मारकों का निर्माण कराया और कई लोगों यह भी कहते हैं कि अंग्रेजों ने भारत को कई पुल, सड़क, रेलवे वगैरह दिया. यह सच है लेकिन यह पूरा सच नहीं है.


अंग्रेजों या मुगलों ने भारतीयों को यह सब चीजें उनका हक समझ कर नहीं बल्कि अपने स्वार्थ में और सिर्फ अपने लोगों के लिए किया न कि भारतीयों के लिए. स्मारक खुद की ऐयाशी के लिए बनाए थे जबकि सड़क, पुल, रेलवे अपनी सुविधा के लिए, वो भी हमारे पैसे से ही. गरीब और निरीह भारतीयों से टैक्स भी दोनों वसूलते थें.


मुगल हो या अंग्रेज, इन दोनों ने निर्दोष भारतीयों का खून बहाया. उन पर अनेक तरीके से अत्याचार किए. भारतीयों का शोषण किया. हमारे देश के संसाधनों को चूना लगाया. अंग्रेजों और मुगलों ने भारतीयों के अंदर फुट का बीज बो दिया जिसका दंश हम आज तक झेल रहे हैं.
Loading image...


0 Comments
अंग्रेज़ और मुगलों में कौन बेहतर था? - letsdiskuss