Student | पोस्ट किया
गुलाम वंश का अंतिम शासक क्यूमर्स था। गुलाम वंश में कुतुबुद्दीन ऐबक, शमसुद्दीन इल्तुतमिश और गियासुद्दीन बलबन कुशल मजबूत और पराक्रमी शासक थे। परंतु इनके बाद आने वाले अन्य शासक बहरामशाह, अलाउद्दीन और क्यूमर्स पराक्रमी कुशल शासक नहीं थे बल्कि अयोग्य शासक साबित हुए। और इन्हीं शासको की अयोग्यता के कारण धीरे-धीरे गुलाम वंश का पतन होते रहा। और अंतिम शासक क्यूमर्स का भी अंत जल्दी ही सन 1290 मे जलालुद्दीन फिरोज खिलजी के द्वारा कर दिया गया।
0 टिप्पणी