Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

blogger | पोस्ट किया |


अमित साह को गृह मंत्री क्यों बनाया गया ?


0
0




Blogger | पोस्ट किया


भाजपा के प्रमुख अमित शाह को वर्तमान राजनीति का सबसे पावरफुल नेता माना जाता है। मोदी और शाह की जोड़ी ने भारतीय राजनीति में वो कारनामे कर के दिखाए है जो की कोई और नेता सोच भी नहीं सकते। एक सामान्य नेता से उठकर अमित शाह ने भाजपा के प्रमुख पद तक का सफर काफी चुनौतियों का सामना कर के पाया है और 2019 के लोकसभा के चुनाव के बाद उन्हें इस का अच्छा परिणाम मिलना ही था जो की गृहमंत्री के पद के तौर पर मिल गया है।

Letsdiskussसौजन्य: जागरण

अमित शाह मोदीजी के ख़ास और वफादारों में से एक है। वो काफी बार एमएलए और एमपी भी रह चुके है और गुजरात जैसे राज्य के गृह मंत्री पद का अनुभव भी है। इसी के चलते मोदीजी ने यह सबसे ख़ास पद अपने चहिते साथी को दिया है इस के पीछे की वजह यही है की ना सिर्फ पक्ष पर देशके अन्य मसलो पर भी उन के नजर होनी चाहिए की जिससे मोदीजी अंतर्राष्ट्रीय मसलो पर ध्यान दे सके। इस से फ़ायदा यह होगा की मोदीजी के लिए इन दोनों मोर्चो पर रह आसान हो जाएगी। अमित शाह साथ में भाजपा के प्रमुख भी बने रहेंगे ताकि पक्ष टूटे नहीं और आनेवाले वक्त में पक्ष और मजबूत बने।



0
0

');