हमेशा होटलों पर आप सब ने देखा होगा की बैडरूम मे सफ़ेद कलर की चादर बिछी होती है, बहुत से लोगो के मन मे अक्सर ऐसे ख्याल आते है कि होटलो मे हमेशा बेडशीट मे सफ़ेद कलर की चादर क्यों बिछाई जाती है जबकि सफ़ेद कलर जल्दी गन्दा हो जाता है फिर भी बेडशीट मे सफ़ेद कलर चादर क्यों डालते है। तो आइये जानते है इसके बारे मे,
ज़ब भी हम कही बाहर घूमने, ऑफिस काम से बाहर जाते है तो होटलों मे रुकते है तो वहां पर सबसे ज्यादा हम होटल के रूमो की साफ -सफाई देखते है।सफ़ेद कलर सफाई का प्रतीक माना जाता है, इसलिए होटल वाले बेडशीट मे सफ़ेद कलर की चादर बिछाते है ताकि होटल के रूम की हर एक चीज साफ सुथरी दिखे इसलिए हमेशा होटलों की बेडशीट मे सफ़ेद कलर की चादर बिछाई जाती है।
Loading image...