ज्यादातर लोग मोदी से इतने आसक्त क्यों है...

A

| Updated on July 4, 2020 | Education

ज्यादातर लोग मोदी से इतने आसक्त क्यों हैं?

6 Answers
824 views
A

@ashutoshsingh4679 | Posted on July 4, 2020

मोदी से प्यार करने के कारण
  • वह सोचता है और सोचने के लिए अपने मस्तिष्क का उपयोग करता है (कुछ अन्य भारतीय पीएम की तरह नहीं)।
  • उन्होंने वीजा के लिए अनुरोध नहीं किया जब अमेरिका ने कुछ साल पहले इसे अस्वीकार कर दिया था ।अमेरिका ने उनसे एक यात्रा करने का अनुरोध किया।
  • उन्होंने कहा "मैं ऐसा अद्भुत भारत बनाऊंगा कि सभी अमेरिकी भारत का वीजा पाने के लिए कतार में खड़े हों।"
  • जापान के प्रधानमंत्री ट्विटर पर केवल 4 लोगों का अनुसरण करते हैं, नरेंद्र मोदी उनमें से एक हैं।
  • उन्होंने पाक सेना द्वारा हमलों और नियंत्रण रेखा पर अपने चौकियों पर हमला करने के मामले में भारतीय सेना को एक मुक्त हाथ दिया है। यह मूल रूप से पाक को बताता है कि भारत बिल्कुल भी कमजोर नहीं है!
  • वह भारतीय परंपराओं और संस्कृतियों का सम्मान करते हैं। (वह नवरात्रि त्योहार के कारण उपवास पर थे और फिर भी उन्होंने अपने भाषण के साथ मैडिसन स्क्वायर को फिर से प्रतिष्ठित किया।)
  • चायवाला" पीएम को ... सलाम .... अद्भुत इच्छा शक्ति!
  • नरेंद्र मोदी भारत के एकमात्र पीएम बने जिनकी माँ उस समय जीवित है, एक को पीएम के रूप में चुना गया था।
  • धर्मनिरपेक्ष मुसलमान उससे प्यार करते हैं।
  • वह संसद के कदमों के सम्मान में झुक गया। वह अपने काम और कार्यस्थल का सम्मान करता है।
  • वह अपेक्षाओं से परे सोचता है। वह भारत में बुलेट ट्रेन की योजना बनाता है और प्रौद्योगिकी का सर्वोत्तम संभव उपयोग करता है!

हाल के कार्य


  • ट्रिपल तालक
  • अनुच्छेद 35 ए और 370
  • अयोध्या मामला

Article image


0 Comments
V

@vivekpandit8546 | Posted on July 4, 2020

मोदी जी हमारे सबसे प्रिय प्रधानमन्त्री है मै ईनका बहुत बड़ा फैन हु ईसका एक कारण है कि ये जो बोले थे वो किये जैसे तिन तलाक ,कश्मीर मुद्दा, राममन्दिर सब सही कर दिये और ईनके शासन मे अभी तक कोई भ्रष्टाचार नही हुआ और ना होगा
0 Comments
A

Awni rai

@awnirai3529 | Posted on July 6, 2020

मोदी जी पर लोग ईसलिए विश्वास करते है कि ये एक सच्चे और ईमानदार प्रधानमंत्री है जिनको पुरा देश प्यार करता है तथा ईनको दो बार से पुर्ण बहुमत कि सरकार बना रही है
0 Comments
K

@kisanthakur7356 | Posted on July 7, 2020

क्योकी मोदी जी से सबको बहुत प्यार और भरोसा है कि अगर देश का भला कर सकते है तो केवल मोदी जी ही और देश ही नही पुरे विश्व को भरोसा है कि ईनके शासन में भारत एक शक्तिशाली देश बनेगा
0 Comments
S

@subhamsingh5945 | Posted on July 7, 2020

क्योंकि ये एक देशभक्त प्रधानमंत्री है
0 Comments
R

@rudrarajput7600 | Posted on July 8, 2020

मोदी जी पर लोगो का आस्कत होने का कारण है कि वो लोगो को मुर्ख नही बनाते काग्रेंसीयो कि तरह और ये अपने देश के जवानो के साथ हर त्यौहार मनाते है तथा अपने देश को आर्थिक और भूराजनीतिक तरीके से मजबूत कर रहे है
0 Comments