फिल्म ‘ओमेर्टा’ को सेंसर बोर्ड ने ‘ए’ सर...

| Updated on April 24, 2018 | Entertainment

फिल्म ‘ओमेर्टा’ को सेंसर बोर्ड ने ‘ए’ सर्टिफिकेट क्यों दिया ?

1 Answers
769 views

@shyamakashyapa1923 | Posted on April 24, 2018

फिल्म "ओमेर्टा" टेररिस्ट अहमद ओमर सईद शेख की कहानी है | राजकुमार राव की आने वाली फिल्म "ओमेर्टा" एक आतंकवादी पर आधारित कहानी है जिसमें राजकुमार राव एक आतंकवादी का किरदार निभा रहे हैं, लेकिन इस फिल्म से जुड़ी कुछ खबरों के अनुसार ये पता चला है कि हंसल मेहता की इस फिल्म से "नेशनल एंथम" को हटा दिया गया है |

हंसल मेहता कि इस फिल्म में राजकुमार राव एक आतंकवादी कि भूमिका निभा रहे है | जब इस फिल्म को सेंसर बोर्ड के पास भेजा गया तो बोर्ड ने फिल्म देखते समय फिल्म के एक सीन पर बहुत ज्यादा आपत्ति जताई | और सेंसर बोर्ड ने फिल्म से नेशनल एंथम को भी हटा दिया है और साथ ही बोर्ड ने फिल्म को ‘ए’ सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया है |

ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म के एक सीन में ओमर जेल में पेशाब कर रहा होता है और उस वक्त बैकग्राउंड में राष्ट्रगान बज रहा होता है | सेंसर बोर्ड ने इस पर अपनी कड़ी आपत्ति जताते हुए नेशनल एंथम हटाकर कोई दूसरा बैकग्राउंड म्यूजिक लगाने को कहा |और ये सही भी है | निर्माता हंसल मेहता ने सेंसर बोर्ड की इस आपत्ति को मान लिया | यही नहीं, इस फिल्म की रिलीज डेट को भी अब बदल दिया गया है | ये फिल्म अब 4 मई को रिलीज की जाएगी |

Loading image...
0 Comments