गर्भवती महिला ने दूसरी गर्भवती महिला को ...

P

| Updated on June 9, 2020 | News-Current-Topics

गर्भवती महिला ने दूसरी गर्भवती महिला को गोली क्यों मारी ?

1 Answers
579 views
P

@praveshchauhan8494 | Posted on June 9, 2020

यह पूरा मामला यूपी का है.एक गर्भवती महिला ने अपनी सौतन को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है.उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक महिला ने अपने पति की दूसरी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. गोली लगने से घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गई. आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.पीड़ित महिला सात महीने की गर्भवती थी. आरोपी घर से ही एक पिस्टल लेकर पहुंची और उसके पेट में गोली मार दी. दोनों महिलाएं अलग-अलग रहती हैं और उनका पति ट्रक चालक है.ट्रक चालक मुहम्मद जफर की पहली पत्नी शबाना बच्चों के साथ रहती है. ..

आखिर क्यों की हत्या...
दूसरी पत्नी आलिया हरथला स्थित अब्दुल्ला तिराहा के निकट विद्यानगर में किराए की मकान में दो माह से रह रही थी. वह हिंदू थी और मुहम्मद से शादी करने के बाद नाम बदल लिया था.आरोपित महिला शबाना गिरफ्तार है. उसने बताया कि आलिया से उसके पति ने प्रेम विवाह किया था. वह गर्भवती थी. बच्चा होने पर संपत्ति का बंटवारा होता, इसलिए हत्या कर दी.
Loading image...
0 Comments
गर्भवती महिला ने दूसरी गर्भवती महिला को गोली क्यों मारी ? - letsdiskuss