जर्मन कार निर्माता ऑडी ने भारत में अपनी बेहतरीन SUV जैसे Q3, Q5, Q7 के कारण SUV मार्किट में दबदबा बनाया | ऑडी भारत में BMW SUV से टक्कर लेता है | ऑडी की प्रीमियम SUV Q8 के 2019 संस्करण को हाल ही में उन्वेइल की है | ऐसा लगता है की भारतीय प्रीमियम SUV मार्किट में ऑडी कि इस नई कार के पेशकश के साथ ही कार बाज़ार में बड़ी और ताकतवर SUV के बीच एक जंग छिड़ जाएगी क्योंकि BMW भी अपनी X सीरीज SUV के नए मॉडल बाज़ार में पेश करेगा | ऐसा लगता है लैंड रोवर भी इस दौड़ में अपनी नई रेंज के साथ एंट्री लेगा |
ऐसा माना जा रहा है की ऑडी SUV Q8 इंडियन कार बाज़ार में इसी वर्ष दीपावली के पहले लांच होगी | इस नई ऑडी कार की कीमत 80 लाख से 90 लाख के बीच रहने की सम्भावना है |
0 से 100 किलोमीटर की रफ़्तार सिर्फ 6 सेकंड में हासिल करने वाली इस 3 लीटर इंजन वाली SUV Q8 में कई ऐसे नए फीचर है जो कार खरीददारों को अपनी ओर खींचेंगे | ऑडी की क्वात्रो टेक्नोलॉजी, जबरदस्त एम एम आई नेविगेशन प्लस टेक्नोलॉजी, बैन और ओलुफ्सें स्टीरियो सिस्टम, 8 मोड क्लाइमेट कण्ट्रोल एयर कंडीशन सिस्टम, कॉकपिट डिजाईन इस नई SUV को और भी मस्ट बाई कार की श्रेणी में रखते हैं |