राम गोपाल वर्मा के टि्वटर छोड़ने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने विवादित ट्वीट्स को लेकर सुर्खियों में ज्यादा रहते थे. इस साल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई देते हुए उन्होंने एक नया हंगामा खड़ा कर दिया था. रामू ने ट्वीट करते हुए सभी महिलाओं को सनी लियोनी बनने की सलाह दे डाली थी. इस पर गोवा की एक महिला कार्यकर्ता ने राम गोपाल वर्मा के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करा दी थी. राम गोपाल वर्मा ने टाइगर श्रॉफ को उनके बर्थडे पर ट्रोल करते हुए उन्हें बिकिनी बेब तक कह दिया था.