Choreographer---Dance-Academy | पोस्ट किया
कुंडली भाग्य में अब तक आपने देखा जैसे तैसे सरला अन्त्य पृथ्वी की सच्चाई बताने के लिए घर पर पहुँचती है लेकिन अब लूथरा हाउस में चल रही पार्टी में जब शर्लिन और पृथ्वी कुछ खतरनाक प्लान बना रहे होते है जब शर्लिन की माँ उन्हें बातें करते हुए सुन लेती हूँ और उनसे पूछने लगती है तुम लोग की करने वाले हो तभी पृथ्वी शर्लिन को कहता है तुम्हारी माँ है ये अब तुम ही न्हें हैंडल करो | तभी शर्लिन अपनी माँ को कमरे के अंदर ले जाती है और कहती है मुझे कुछ जरुरी बात करनी है तभी उसे वह कमरे में बंद कर के चली जाती है , और उसे कहती है की अगर आपने किसीको सच बताया तो आप ऋषभ जैसा अच्छा दामाद खो दोगे | उसके बाद शर्लिन और पृथ्वी वहां से भाग जाते है और वह सरला आंटी को मारने का प्लान बना लेते है |
0 टिप्पणी