Entertainment / Lifestyle

मुकेश खन्ना ने क्यों कहा की शाहरुख नहीं ...

image

| Updated on August 18, 2022 | entertainment

मुकेश खन्ना ने क्यों कहा की शाहरुख नहीं है मेरी बिरादरी से ?

1 Answers
851 views
M

@madhumitaverma3383 | Posted on August 17, 2022

Loading image...

शक्तिमान को कौन नहीं जानता बचपन का सबसे पसंदीदा सीरियल हुआ करता था जिसको लोग कभी मिस नहीं करते थे। शक्तिमान का रोल अदा करने वाले मुकेश खन्ना अंदाज सुपर हीरो जैसा था। मुकेश खन्ना सोशल मीडिया पर खुलकर अपनी बात रखने के लिए जाने जाते हैं। शक्तिमान सीरियल के बाद अब शक्तिमान की एक वेब सीरीज बनने जा रही है परिचर्चा जोरों पर है। इस सीरीज का हीरो कौन होगा यह अभी पूरी तरह से सामने नहीं आया है। चुंकी मुकेश खन्ना की उम्र ज्यादा हो चुकी है इसलिए अब वह इसमें रोल अदा नहीं करेंगे। मुकेश खन्ना हमेशा से ही बॉलीवुड के मशहूर एक्टर्स पर जनता के लिए गलत और खतरनाक एंड देने को लेकर तंज कसते रहे हैं। अक्षय कुमार,अजय देवगन और शाहरुख खान को हमेशा आड़े हाथ लिया है। मुकेश खन्ना ने कहा कि मैं शराब नहीं पीता इसलिए मैं बॉलीवुड को पसंद नहीं हूं। आने वाली इस वेब को सुपरहिट बनाने के लिए उन्होंने सुपर हीरो को हीरो बनाने की बात कही है।

Loading image...

हालांकिसीरीज में अक्षय कुमार,सलमान खान,अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ और शाहरुख खान का नाम सामने आ रहे हैं लेकिन खन्ना ने इन नामों पर बंदिश लगा दी है। उन्होंने साफ कहां है कि इन एक्टर्स को मैं शक्तिमान नहीं बनने दे सकता। क्योंकि इनकी छवि मेरी जैसी अच्छी नहीं है। शाहरुख खान की फिल्म रावण को लेकर उन्होंने साफ कहा है वह कोई सुपर हीरो नहीं है। शरीर को हानिकारक पहुंचाने वाली वस्तुओं का नाटकीय ढंग से दुष्प्रचार करने वाला कोई सुपर हीरो नहीं बन सकता इसलिए मैं शाहरुख को इस सीरीज में हीरो बनने नहीं दे सकता क्योंकि वह ना तो सुपर हीरो है और ना ही शक्तिमान का रोल अदा करने के लिए एक अच्छे कलाकार है। मुकेश खन्ना का मानना है कि उनकी छवि की बराबरी शाहरुख खान नहीं कर सकते शाहरुख की छवि जनता की नजरों में इतनी अच्छी नहीं है जितनी कि उनकी उन्होंने कहा कि मेरी पहचान इन हीरो में नहीं बल्कि सुपर हीरो में है।

0 Comments