राहुल गाँधी ने रक्षामंत्री निर्मला सीतार...

| Updated on January 7, 2019 | News-Current-Topics

राहुल गाँधी ने रक्षामंत्री निर्मला सीतारमन का इस्तीफा क्यों माँगा ?

1 Answers
671 views
R

@rakeshsingh9760 | Posted on January 7, 2019

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी जो अक्सर या तो विवाद में रहते हैं, या फिर विवाद करते रहते हैं | कुछ दिनों से राहुल गाँधी राफेल डील को लेकर काफी परेशान नज़र आ रहे हैं | अब समझ ये नहीं आता कि उनकी परेशानी का कारण क्या है ? इतना ही नहीं राहुल गाँधी ने रक्षामंत्री निर्मल सीतारमण से उनका इस्तीफा भी माँगा | राहुल गाँधी ने रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण का इस्तीफा माँगा , ये थोड़ा आश्चर्य जनक बात है, क्योकि अगर ऐसे लोग इस्तीफा मांगने लगे जिनको खुद कोई जानकारी नहीं तो जनता कहाँ जाएं ?


HAL (Hindustan Aeronautics Limited) के मामले में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बीच काफी तना तानी हुई | सरकार के एक बयान के अनुसार HAL (Hindustan Aeronautics Limited) को एक लाख करोड़ रुपए का ऑर्डर दिया गया | वहीं दूसरी तरफ राहुल गाँधी ने इस बात का सीधा विरोध किया और सरकार पर निशाना लगाकर कहा कि "HAL को एक भी पैसा नहीं मिला " इस बात को लेकर राहुल गाँधी ने रक्षा मंत्री पर झूठ बोलने का आरोप लगाया और उनके 2 बातें कहीं |

Article image (Courtesy : newindianexpress.com )

राहुल गाँधी ने कहा कि "रक्षामंत्री सदन में अपने बयान के समर्थन में वह या तो दस्तावेज पेश करें या इस्तीफा दें “ | राहुल गाँधी के इस आरोप के बाद रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना एक तीखा जवाब सामने रखते हुए राहुल गाँधी को पूरी रिपोर्ट पढ़ने की सलाह दी |

रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट किया और कहा " ये शर्म की बात है कि कांग्रेस के अध्यक्ष पूरे देश को गुमराह कर रहे हैं | 2014 से 2018 के बीच HAL के साथ 26570.8 करोड़ के कॉन्ट्रेक्ट साइन किए गए | जिसमें 73000 करोड़ के प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं | क्या अब राहुल गांधी संसद में देश से माफी मांगेंगे ?

Article image (Courtesy : India.com )

रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने राहुल गाँधी को कहा कि वह पूरी रिपोर्ट पढ़ लें जिसके अनुसार ये बात साफ़ लिखी हुई है कि ये ऑर्डर अब तक साइन नहीं किए गए हैं और इन पर अभी काम चल रहा है |

राहुल गाँधी के आरोप से अदरक की तरह बढ़ते जा रहे हैं, जिसका कोई ओर छोर नहीं | उन्होंने देश के प्रधान मंत्री पर यह यह आरोप लगाया कि मोदी जी ने अपने सूट-बूट वाले दोस्तों के लिए HAL को कमजोर किया है |

Article image (Catch News )

राहुल गाँधी ने एक ट्वीट में कहा "‘जब आप झूठ बोलते हैं, तो उसके समर्थन में आपको और झूठ बोलने पड़ते हैं | राफेल पर प्रधानमंत्री के झूठ का बचाव करने के लिए रक्षा मंत्री ने संसद में झूठ बोला "

अब देखना ये है, कि माफ़ी राहुल गाँधी मांगते हैं, या रक्षा मंत्री इस्तीफा देती हैं |


0 Comments