| पोस्ट किया
सना खान एक भारतीय अभिनेत्री थी जिन्होंने अपना कैरियर मॉडलिंग और विज्ञापनों और फीचर्स फिल्मों में काम किया और अपने करियर की शुरुआत की। लेकिन कुछ ही दिनों बाद सोशल मीडिया में यह बात आई है कि आखिर सना खान बॉलीवुड छोड़ कर क्यों जा रही है तब खाना खाने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी जानकारी ट्विटर एवं इंस्टाग्राम पर लिखा भाइयों बहनों अब मैं बॉलीवुड छोड़ कर जा रही हूं और मैं अपनी जिंदगी की एक अहम मोड़ पर आप से बात कर रही हु सना खान ने कहा कि बॉलीवुड से मैंने तो पैसे बहुत ही कमाए लेकिन कुछ ऐसा काम करना चाहिए जो अनाथ एवं गरीब बेसहारा है उनकी मदद करना चाहिए जिससे हमें अल्लाह की दुआ मिल सके और वे गरीब और बेसहारा की मदद करके उनसे दुआएं लेना चाहती है.।
0 टिप्पणी
Occupation | पोस्ट किया
सना खान बॉलीबुड छोड़ने के पीछे की वजह है कि उन्होंने सोशल मिडिया पोस्ट किया है कि मैंने आज तक बॉलीबुड मे फिल्मे बनाकर बहुत पैसे, नाम, रुतबा कमा लिया है। लेकिन इस दुनिया सिर्फ लोग पैसे कमाने के लिए ही जन्म नहीं लेते है,उनके भी कुछ फ़र्ज़ है इसलिए मै बॉलीबुड इंनस्ट्री को छोड़कर लोगो की मदद करके अपना फ़र्ज़ पूरा करके अल्लाह की दुआये कामना चाहती हूँ।इसलिए सना खान से वर्ष 2019मे बॉलीबुड छोड़ दी थी और वह इंसनीयत के नाते बेसहारा,बेजुवान लोगो की मदद करके लोगो से दुआएं उनको मिलती है तथा अलल्हा की रहमत उनके ऊपर बनी हुयी है।।
0 टिप्पणी
Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया
सना खान ने बॉलीवुड को अलविदा इसीलिए कहा है ! क्योंकि, उनका मानना है कि भगवान हमें इस धरती पर पैसे कमाने के साथ-साथ धर्म और अपने मां-बाप की सेवा करने के लिए भी जन्म देता है ! सना खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक खत लिखा है जिसमे वह अब फिल्मी दुनिया शो -बिज से दूर रहना चाहती हैं और अपने धर्म और कर्तव्य को निभाना चाहती हैं! सना खान ने अपने सभी दोस्तों से निवेदन किया है कि उन्हें अब शो- बिज में इनवाइट ना करें !
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
सोशल मीडिया से अभी-अभी एक खबर आई है कि सना खान बॉलीवुड छोड़ रहे हैं लेकिन क्या आपको पता है कि बॉलीवुड छोड़ने का कारण क्या है तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर क्यों सना खान बॉलीवुड छोड़ रही है इसके पीछे एक बहुत बड़ा राज है की सना खान कहती है कि उन्होंने बॉलीवुड से बहुत पैसे कमा लिए हैं लेकिन अब वह लोगों की मदद करना चाहती है और पुण्य कमाना चाहती है सना खान जरूरतमंद लोगों की मदद कर उनकी दुआएं पाना चाहती है सना खान ने बहुत सी बॉलीवुड फिल्में भी बनाई थी लेकिन अब ये सब से सना खान ने संयास ले लिया है। उनका कहना है कि हमारा जन्म केवल पैसा कमाने के लिए नहीं हुआ है इसलिए हमें कुछ ऐसे काम भी करने होंगे जिससे हमें अल्लाह की दुआएं मिले।
0 टिप्पणी