जीन्स पैंट ऐसी पोशाक है जो की हर किसी पर जंचती है और काफी मजबूत होने की वजह से वे लंबे टाइम तक टिकती भी है। जीन्स की फैशन कभी आउट ऑफ़ डेट नहीं होती और इसी लिए यह हर उम्र के लोगो की पसंदीदा पोशाक भी है। आम तौर पर देखा गया है की जीन्स की पैंट पर छोटे छोटे बटन लगे होते है।
सौजन्य: इंडिपेंडेंट
वैसे तो लोग सोचते है की यह फैशन के लिए दिए गए है पर ऐसा बिलकुल भी नहीं है। पहले के दौर में जीन्स पैंट ज्यादातर मजदुर और मैकेनिक पहनते थे। उनके काम के लिए वो अपनी जेब में औज़ार भी रखते थे जिसके चलते जेब जल्दी फट जाती थी या फिर उसकी सिलाई निकल जाती थी।
