Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Digital marketingmen

Blogger | पोस्ट किया |


जीन्स के जेबों में गोल-गोल छोटे-छोटे बटन क्यों होते हैं?


4
0




Blogger | पोस्ट किया


जीन्स पैंट ऐसी पोशाक है जो की हर किसी पर जंचती है और काफी मजबूत होने की वजह से वे लंबे टाइम तक टिकती भी है। जीन्स की फैशन कभी आउट ऑफ़ डेट नहीं होती और इसी लिए यह हर उम्र के लोगो की पसंदीदा पोशाक भी है। आम तौर पर देखा गया है की जीन्स की पैंट पर छोटे छोटे बटन लगे होते है।

Letsdiskuss सौजन्य: इंडिपेंडेंट

वैसे तो लोग सोचते है की यह फैशन के लिए दिए गए है पर ऐसा बिलकुल भी नहीं है। पहले के दौर में जीन्स पैंट ज्यादातर मजदुर और मैकेनिक पहनते थे। उनके काम के लिए वो अपनी जेब में औज़ार भी रखते थे जिसके चलते जेब जल्दी फट जाती थी या फिर उसकी सिलाई निकल जाती थी।

इस समस्या को सुलझाने हेतु 1850 में जैकब डेविस नामक दरजी ने जेब पर बटन लगा दिए। इस के चलते ना सिर्फ जेब को मजबूती मिली पर जीन्स और भी सुंदर दिखने लगी। तब से जीन्स की पैंट पर यह बटन लगाने का ट्रेंड हो गया और आज भी हर जीन्स पर यह बटन देखे जा सकते है। इसे लेवि कंपनी ने पेटेंट भी करवाया था पर अब यह स्टाइल सब के लिए उपलब्ध हो गई है।



2
0

| पोस्ट किया


आज के समय में ना केवल पुरुष ही जींस पहनते हैं बल्कि महिलाएं भी जींस पहनना अधिक पसंद करती हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जींस में गोल गोल छोटे-छोटे बटन क्यों बनाए जाते हैं कुछ लोगों को लगता है कि यह फैशन के लिए है लेकिन मैं आपको बता दूं कि इन बर्तनों को फैशन के लिए नहीं बनाया जाता बल्कि यह बटन जींस को रफ एवं टफ बनाने का काम करता है। दरअसल इसके पीछे एक छोटा सा इतिहास जुड़ा हुआ है जब मजदूर लोग खदान पर काम करने के लिए जाते थे तो जींस फट जाता था इसलिए मजदूरों की शिकायत थी कि इसे मजबूत बनाया जाए तब दर्जी ने दिमाग लगाकर जींस में छोटे-छोटे बटन लगवाए तबसे जींस जल्दी नहीं फटते हैं।

Letsdiskuss


0
0

');