राहुल गांधी को लोग पप्पू क्यों कहते हैं?

S

| Updated on July 14, 2021 | Health-beauty

राहुल गांधी को लोग पप्पू क्यों कहते हैं?

2 Answers
910 views
S

@saurabhkumar9631 | Posted on July 14, 2021

राहुल गांधी को लोग पप्पू क्यों कहते हैं यह सवाल कुछ ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं है परंतु अत्यधिक रोचक जरूर हो सकता है


राहुल गांधी सोनिया गांधी के बेटे एवं प्रियंका गांधी के भाई हैं राहुल गांधी को पप्पू इसलिए भी कहा जाता है क्योंकि वह कुछ भाषणों में इस तरह के बयान पेश कर चुके हैं कि जिससे हर किसी के मन में एक ही बात आएगी यह नामुमकिन है यह बेवकूफी भरी बातें हैं राहुल गांधी का एक बयान ऐसा भी रहा जिसमें वह कह बैठे मैं एक ऐसी मशीन बनाऊंगा के एक तरफ से आलू डालोगे दूसरी तरफ से वह सोना बन के बाहर को निकलेगा ऐसा सुनकर जायज सीLoading image... बात है सभी को हंसी तो आएगी ही इसलिए उन्हें इन हरकतों के चलते पप्पू कहा जाता है

और हां पप्पू नाम का भावनात्मक अर्थ जाने तो इसका मतलब होता है निहायत बेवकूफ होता है अब कोई कैसा भी काम करें हमारा कोई हक नहीं कि हम उसेउसे पपू कह कर संबोधित करे यह गलत है

पर नवजोत सिंह सिद्धू जब बीजेपी में थे तो उन्होंने कांग्रेस के अध्यक्ष को पप्पू कहकर बुलाया था और आज वही पप्पू कहने वाले इंसान उसी पप्पू के साथ घूम रहे हैं



0 Comments
A

@arjunkumar7099 | Posted on July 14, 2021

  1. नवजोत सिंह सिद्धू का नाम तो आपने सुना ही होगा ये अब कांग्रेस के एक नेता है परंतु इससे पहले यह बीजेपी के नेता थे इन्होंने राहुल गांधी के भाषणों को देखकर सबसे पहले उन्हें पप्पू कहा। गांधी परिवार के सदस्य व कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी संपूर्ण भारत में अपने भाषणों की वजह से अक्सर चर्चा में आ जाते हैं। वह चाहते तो है कुछ सही कहना पर कह कुछ और ही देते हैं जिस वजह से उनका मजाक उड़ाया जाता है। एक बार राहुल गांधी सभा में नरेंद्र मोदी से गले मिलने पहुंच जाते हैं और कैमरे में ये रिकॉर्ड कर लिया जाता है। इस वीडियो को देखकर हर कोई मुस्कुराता नजर जाता है। और उसके बाद राहुल गांधी नरेंद्र मोदी को आंख मारते भी नजर आए। अब उनके द्वारा ऐसा क्यों किया गया यह तो वही जानते हैं। परन्तु उनके द्वारा किए गए इस तरह के बर्ताव की वजह से कुछ लोग उन्हें पप्पू कहते हैं।Loading image...

0 Comments