@letsuser | पोस्ट किया |
student | पोस्ट किया
राहुल गांधी सोनिया गांधी के बेटे एवं प्रियंका गांधी के भाई हैं राहुल गांधी को पप्पू इसलिए भी कहा जाता है क्योंकि वह कुछ भाषणों में इस तरह के बयान पेश कर चुके हैं कि जिससे हर किसी के मन में एक ही बात आएगी यह नामुमकिन है यह बेवकूफी भरी बातें हैं राहुल गांधी का एक बयान ऐसा भी रहा जिसमें वह कह बैठे मैं एक ऐसी मशीन बनाऊंगा के एक तरफ से आलू डालोगे दूसरी तरफ से वह सोना बन के बाहर को निकलेगा ऐसा सुनकर जायज सी बात है सभी को हंसी तो आएगी ही इसलिए उन्हें इन हरकतों के चलते पप्पू कहा जाता है
और हां पप्पू नाम का भावनात्मक अर्थ जाने तो इसका मतलब होता है निहायत बेवकूफ होता है अब कोई कैसा भी काम करें हमारा कोई हक नहीं कि हम उसेउसे पपू कह कर संबोधित करे यह गलत है
पर नवजोत सिंह सिद्धू जब बीजेपी में थे तो उन्होंने कांग्रेस के अध्यक्ष को पप्पू कहकर बुलाया था और आज वही पप्पू कहने वाले इंसान उसी पप्पू के साथ घूम रहे हैं
0 टिप्पणी
Student | पोस्ट किया
0 टिप्पणी