Others

क्यो मोदी जी ने अपने कार्यकाल मे सबसे अध...

K

| Updated on March 16, 2020 | others

क्यो मोदी जी ने अपने कार्यकाल मे सबसे अधिक ध्यान north east राज्यो पर दिया?

1 Answers
681 views
K

@kisanthakur7356 | Posted on March 16, 2020

**#मोदी_को_समझना_मुश्किल_ही_नहीं_नामुमकिन_है
.
...2014 के चुनाव के बाद...#मोदीजी ने अपना पूरा ध्यान #नार्थईस्ट पर लगा दिया था...उन 7 राज्यों में शांति बहाली और वहां के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने में पूरी ताकत झोंक दी थी...इस चक्कर मे कई बड़े राज्य भी हार गए...हम सोचते रहे...10-15 सीटों के लिए मोदीजी पगलाए हुए हैं...मगर ऐसा नही था...हम गलत थे...
.
#शाहीनबाग का एक वीडियो आप सबने देखा होगा...जिसमे नार्थईस्ट को मुख्य भारत से जोड़ने वाली #चिकननेक को काटकर नार्थईस्ट को भारत से अलग करने की बात कही जा रही है...और अब तो कांग्रेस के लोग खुलेआम tv चैनलों पर 25 करोड़ मुसलमानों के लिए अलग देश की मांग कर रहे हैं...
.
...मोदीजी को ये सब पहले से पता था...वो जानते थे कि सत्ता से बाहर होने के बाद कांग्रेस किस तरह की साजिशें करेगी...और उन्होंने पहले दिन से उन साज़िशों की काट तैयार करनी शुरू कर दी थी...हमे ये बातें समझ मे नही आईं...हम यही सोचते रहे कि नार्थईस्ट की 10-15 सीटों के लिए मोदीजी बावले हुए पड़े हैं...मगर ऐसा नही था...उस इंसान ने कभी अपने या पार्टी के फायदे के लिए कुछ नही किया...उसने हमेशा देश की एकता और अखंडता को मजबूत बनाए रखने के लिए काम किए..
.
...एक बात को समझिए...मोदी हमेशा नही रहेंगे...न हम हमेशा रहेंगे...लेकिन ये देश हमेशा रहेगा...और जब जब इस देश पर मुश्किलें आएंगी...कोई न कोई मोदी आएगा...और उसके साथ उसके भक्त भी आएंगे...इस बार ये जिम्मेदारी हमारी है...अपने आस पास के लोगों को जागरूक कीजिए...दिन भर में जितने भी लोगों से मिलते हैं...उन्हें जागरूक कीजिए...खासकर युवाओं को...ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने पीछे एक ऐसी पीढी छोड़कर जाएं...



Loading image...
0 Comments