ट्विटर पर क्यों ट्रेंड हुआ हैशटैग बॉयकॉट...

| Updated on September 2, 2019 | News-Current-Topics

ट्विटर पर क्यों ट्रेंड हुआ हैशटैग बॉयकॉट रेड लेबल टी ?

1 Answers
600 views
K

@kandarpdave1975 | Posted on September 2, 2019

सोशल मीडिया पर आये दिन कोई ना कोई कंपनी ट्रोल होती रहती है। वैसे ट्रोलर्स ऐसे ही किसी कंपनी को ट्रोल नहीं करते है। उनके पास कुछ ख़ास वजह होती है तभी वे ऐसी कंपनियों को ट्रोल करते है। हाल ही में रेड लेबल टी की एक एड कई सारे ट्रोलर्स को ट्रोलिंग का मौक़ा दे रही है पर हालात तब ख़राब हो गए जब ट्रोलर्स ने कंपनी के खिलाफ बॉयकॉट रेड लेबल टी का कैंपेन छेड़ दिया।

Loading image... सौजन्य: टीओआई न्यूज़

इस एड में एक इंसान जो की हिन्दू दिखाया गया है वो गणपति की मूर्ति खरीदने हेतु एक दूकान में जाता है और देखता है की मूर्ति बेचनेवाला शख्स मुस्लिम है तो वो मूर्ति खरीदने से परहेज करता है। इस पर वो मुस्लिम दुकानदार उसे चाय पिने को कहता है पर वो शख्स उस में भी हिचकिचाता है। आखिर में वो चाय पिने को तैयार हो जाता है और चाय रेड लेबल होती है जिससे दोनों के रिश्ते अच्छे बन जाते है। वैसे कंपनी ने हिन्दू मुस्लिम एकता को दिखने की कोशिश की है पर ट्रोलर्स को यह बात बिलकुल पसंद नहीं आई है और इसी लिए हैशटैग बॉयकॉट रेड लेबल टी काफी ट्रेंड में है। अगर ट्रोलर्स की माने तो कंपनी इस एड में नकली धर्मनिरपेक्षता दिखाती है और इसीलिए उसका बॉयकॉट करना चाहिए।


0 Comments