Others

वर्तमान समय में यूथ का धूम्रपान करना क्य...

| Updated on July 2, 2018 | others

वर्तमान समय में यूथ का धूम्रपान करना क्यों बढ़ता जा रहा हैं ?

1 Answers
826 views
K

@kanchansharma3716 | Posted on July 2, 2018

वर्तमान समय में लोग जितने आधुनिक होते जा रहें हैं,उतना ही अपनी संस्कृति से दूर होते जा रहें हैं | वर्तमान समय के यूथ को लगता हैं,वो धूम्रपान करते हुए बहुत cool लगते हैं | आज कल जितना जरुरी इंसान को सांस लेना हो गया हैं,उससे कहीं ज्यादा आज कल की Generation को style में रहना जरुरी हो गया हैं | आज कल के लोग जितना अपनी Health को लेकर फिक्रमंद उतना ही style के चक्कर में आकर अपनी सेहत को ख़राब कर रहें हैं |

क्या आप सभी ये जानते हैं कि धूम्रपान करने की वजह से हर साल लगभग कितने लोग मरते हैं | अगर औसत देखा जायें तो लगभग 60 लाख लोग धूम्रपान के कारण मारे जा रहे हैं,और सबसे बड़ी बात कि इनमें से अधिकतर लोगों की मौत कम और मध्यम आय वाले देशों में होती हैं,और सबसे गंभीर बात तो ये हैं कि धूम्रपान करने से कम उम्र में ही लोग कैंसर जैसी बीमारी का शिकार हो रहें हैं |

WHO ने एक सम्मेलन में अपनी रिपोर्ट में बताया है कि "अगर ऐसा ही चलता रहा तो वर्ष 2030 में प्रति वर्ष धूम्रपान की वजह से मारे जाने लोगों की संख्या बढ़कर 80 लाख हो जाएगी"

देखिये न कैसी बड़ी विडम्बना हैं इस देश की,कहीं बेटियाँ सुरक्षित नहीं तो कहीं बेटे ,क्या होगा इस देश का ? क्याकभी सोचा हैं हम सब ने,अगर नहीं सोचा तो अब सोचों क्योकि देश ख़त्म होने की कगार पर हैं,और अगर हम आज भी हाथ पर हाथ धरे बैठे रहें तो एक दिन ये देश पूरी तरह ख़त्म हो जाएगा |

Loading image...
0 Comments