Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


pravesh chuahan,BA journalism & mass comm | पोस्ट किया |


कम्युनिटी ट्रांसमिशन क्या है, इसका डर क्यों सताता है !


0
0




pravesh chuahan,BA journalism & mass comm | पोस्ट किया


भारत कोरोना वायरस की चपेट में इस कदर आ चुका है कि यहां पर कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा बढ़ गया है.तो आइए जानते हैं क्या है कम्युनिटी ट्रांसमिशन और आज इसका डर क्यों सता रहा है.....

कम्युनिटी ट्रांसमिशन यानी सामुदायिक प्रसार महामारी का तीसरा स्टेज होता है.ऐसी स्थिति तब होती है जब एक बड़े इलाके में कई लोग एक साथ वायरस से संक्रमित पाए जाते हैं.

क्यों सता रहा है डर....
ऐसे इलाकों में स्थिति खतरनाक स्तर पर पहुंच जाती है. इन परिस्थितियों पर काबू पाना काफी मुश्किल हो जाता है. ऐसे हालात में कोई ऐसा व्यक्ति भी वायरस से संक्रमित हो जाता है जो ना ही किसी वायरस प्रभावित देश से लौट हो ना ही किसी संक्रमित शख्स के संपर्क में आया हो.संक्रमण का पता लगाना भी मुश्किल हो जाता है. इसलिए कम्युनिटी ट्रांसमिशन का डर सता रहा है.

इस वक्त दिल्ली और महाराष्ट्र वायरस के गढ़ माने जा रहे हैं महाराष्ट्र ने तो वायरस के मरीजों की संख्या के मामले में चीन को भी पीछे छोड़ दिया है. दिल्ली सरकार ने यहां तक कह दिया है कि जुलाई के अंत तक 5 लाख के करीब मरीजों की संख्या हो सकती है.
Letsdiskuss


0
0

');