
Aayushi Sharma
क्यों रणवीर सिंह को एनर्जी का भण्डार कहा जाता है?
उत्तर लिखे
Aditya Singla
पूरे बॉलीवुड में रणवीर सिंह एक मात्र एक ऐसे अभिनेता है जो हमेशा तरोताज़ा और एनर्जी में नजर आते है उनका अभिनय से ले कर हर अंदाज़ बाकी सभी अभिनेताओं से बहुत अलग है | जब उन्होनें बॉलीवुड में बैंड बजा बारात फलम से अपने करियर की शुरुआत की थी तभी कई लोगों का मानना था की यह शक्श इ दिन बहुत आगे जाएगा और खूब नाम कमायेगा | हाल ही उन्होनें बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और टैलेंट के भंडार दीपिका पादुकोण से शादी की और उनका सरनेम अपने नाम के साथ जोड़ा यही कुछ ख़ास वजह है जो रणवीर सिंह को पूरे बॉलीवुड में औरों से जुड़ा बनाती है |
courtesy-www.gstatic.com

pooja mishra

