क्यों रणवीर सिंह को एनर्जी का भण्डार कहा जाता है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Aayushi Sharma

Content Coordinator | पोस्ट किया |


क्यों रणवीर सिंह को एनर्जी का भण्डार कहा जाता है?


0
0




Marketing Manager (Nestle) | पोस्ट किया


पूरे बॉलीवुड में रणवीर सिंह एक मात्र एक ऐसे अभिनेता है जो हमेशा तरोताज़ा और एनर्जी में नजर आते है उनका अभिनय से ले कर हर अंदाज़ बाकी सभी अभिनेताओं से बहुत अलग है | जब उन्होनें बॉलीवुड में बैंड बजा बारात फलम से अपने करियर की शुरुआत की थी तभी कई लोगों का मानना था की यह शक्श इ दिन बहुत आगे जाएगा और खूब नाम कमायेगा | हाल ही उन्होनें बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और टैलेंट के भंडार दीपिका पादुकोण से शादी की और उनका सरनेम अपने नाम के साथ जोड़ा यही कुछ ख़ास वजह है जो रणवीर सिंह को पूरे बॉलीवुड में औरों से जुड़ा बनाती है |

Letsdiskusscourtesy-www.gstatic.com

और पढ़े- क्या आपको लगता है रणवीर सिंह का पहनावा अजीब हैं ?


1
0

Content writer | पोस्ट किया


पूरे बॉलीवुड में रणवीर सिंह को एनर्जी का भण्डार कहा जाता है, यह बात तो किसी से भी छुपी नहीं है लेकिन इस बात को भी कभी अनदेखा नहीं किया जा सकता है के वह कैसे उन्होनें अपने अभिनय के दम से दर्शकों के दिल में अपनी एक अलग जगह बनाई और बॉलीवुड में कामयाबी की एक नयी परिभाषा रची |

Letsdiskuss
courtesy-DNA India


रणवीर अपनी एक्टिंग के दम पर आज बॉलीवुड में उस मुकाम पर हैं जहां तक पहुंचने का सपना शायद हर कलाकार देखता है। बैंड बाजा बारात’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखन वाले रणवीर के साथ आज हर डायरेक्टर काम करना चाहता है। हर हीरोइन उनके साथ एक फिल्म करन चाहती है।



रणवीर सिंह हर काम को इतनी उत्साह से करते है की उनकी एनर्जी देखने लायक होती है और उन्हें देखते ही मन करता है उनकी तरह उछलने और कूदने का | यहाँ तक की वह बहुत अतरंगी ढंग के कपड़ें पहनते है लेकिन उसके बावजूद वह खुद पर इतना कॉन्फिडेंस रखते है की वह जो भी पहन लें वह अनोखा और ट्रेंडी बन जाता है |



वैसे, रणवीर की पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ देखें तो उन्होंने अपना ग्राफ को कभी भी नीचे नहीं जाने दिया। उन्होंने बॉलीवुड को ‘बैंड बाजा बारात’, ‘रामलीला’, ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘बाजीराव मस्तानी’ और सिंबा जैसे बड़ी हिट फिल्में दीं। इन हिट फिल्मों के साथ रणवीर ने ये साबित कर दिया है कि एक्टिंग में उनका हाथ पकड़ पाना कम कलाकारों के बस की बात है।


courtesy-onlineindus.com

इतना ही नहीं बल्कि साल 2018 में दीपिका पादुकोण से शादी करने के बाद भी रणवीर ने इस बात को भी साबित कर दिया कि उनके जैसा लविंग और केयरिंग पति बन पाना भी बिलकुल इम्पॉसिबल है | हर काम में उनका परफेक्ट होना ही उन्हें एनर्जेटिक और औरों से अलग बनता है |





0
0

');