Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


chhavi tyagi

digital marketer | पोस्ट किया |


क्यों सुशांत सिंह राजपूत सारा अली खान के साथ काम करना नहीं चाहते हैं?


2
0




Blogger | पोस्ट किया


फिल्म केदारनाथ की सक्सेस के बाद सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की करीबी को बॉलीवुड ने अच्छे से देखा था और दोनों के बीच ख़ास रिश्ते बने होने की बात भी सामने आई थी। हाल ही में सुशांत सिंह को सारा अली खान के साथ एक कमर्शियल में काम करने से मना करते हुए देख ऐसी बात चली है की दोनों के बीच रिश्ते में अब कुछ कड़वाहट आ गई है और शायद अब वो बात नहीं रही है।

Letsdiskuss सौजन्य: इंडिया टुडे


एक और सुशांत सिंह राजपूत अपनी फिल्म छिछोरे के सेलिब्रेशन में डूबे हुए है वही सारा अली खान अपनी अगली फिल्म लव आज कल 2 में बिजी चल रही है।

अगर सूत्रों की माने तो सारा अली खान को उसकी माता अमृता सिंह ने सुशांत सिंह से दूरी बनाने को कहा है और सारा ने उस के चलते दूरी बनाई है। सुशांत सिंह को इसी बात का शायद दुःख है और वो भी अब इस रिश्ते को आगे बढ़ाना नहीं चाहते।
फिल्म केदारनाथ में इन दोनों एक्टर्स ने काफी अच्छी भूमिका निभाई थी और लोगो ने इस केमिस्ट्री को काफी सराहा भी था पर अब शायद यह जोड़ी फिर से देखने को मिलेगी नहीं क्यूंकि सुशांत सिंह ने सारा अली के साथ काम न करने का मन बना लिया है।



1
0

');