विश्व कप 2019 में भारत-श्रीलंका मैच के दौरान कुछ हवाईजहाज़ स्टेडियम के ऊपर से क्यों गुज़र रहे थे? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


dubeyani rudh

students | पोस्ट किया | खेल


विश्व कप 2019 में भारत-श्रीलंका मैच के दौरान कुछ हवाईजहाज़ स्टेडियम के ऊपर से क्यों गुज़र रहे थे?


0
0




Blogger | पोस्ट किया


इंग्लैंड और ख़ास कर लंदन हमेशा भारत विरोधी प्रवृत्तियों का केंद्र रहा है। इस बार विश्वकप में जो प्लेन स्टेडियम के ऊपर से गुजरे उनके साथ कुछ बैनर्स थे जो भारत विरोधी सूत्रों से भरे हुए थे। वैसे यह हरकत उन लोगो की हो सकती है जो कश्मीर का मसला सुलगता रखना चाहते है और हर बार विश्व का ध्यान कश्मीर की और आकर्षित करना चाहते है।

Letsdiskuss सौजन्य: ज्ञान एप


इन हवाईजहाजों के उड़ने से फिर से एक बार स्थानिक प्रशासन पर सवाल उठे है क्यूंकि अगर प्लेन स्टेडियम पर से गुजर सकते है तो वो खिलाड़ियों को निशाना भी बना सकते है।

बीसीसीआई ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए आईसीसी से योग्य प्रबंध की मांग की जिस में आईसीसी ने आश्वस्त करते हुआ कहा की आगे से ऐसी कोई घटना नहीं होगी और स्टेडियम के सभी एरियाज को नो फ्लाइंग जोन घोषित करवाया।
वैसे जो प्लेन स्टेडियम के ऊपर से उड़े उनमे भारत कश्मीर में नरसंहार कर रहा है और भारत में मोब लिंचिंग बंध हो ऐसी मांगे की गई थी।
यह जरूर किसी भारत विरोधी पाकिस्तानी ग्रुप का काम होगा क्यूंकि इस के बाद पाकिस्तानी बहुत खुश भी दीख रहे थे जैसे की उन्हें अपने मकसद में कामयाबी मिल गई हो।



0
0

');