Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

Home maker | पोस्ट किया |


पति और पत्नी में बनने वाले ऐसे जोक जिसको सुनकर आप हसे बिना नहीं रह सकते ?


4
0




pravesh chuahan,BA journalism & mass comm | पोस्ट किया


पत्नी : पूजा किया कीजिए, बड़ी बलाएं टल जाती हैं।
पति : तुम्हारे पिताजी ने बहुत की होगी, उनकी टल गई और मेरे पल्ले पड़ गई।
पत्नी: अजी सुनते हो, आपका दोस्त एक पागल लड़की से शादी करने जा रहा है…उसे रोकते क्यों नहीं ?
पति: क्यों रोकूं ? उस दोस्त ने मुझे रोका था क्या ?
पत्नी : अजी सुनते हो दो किलो मटर ले लूं ?
पति : हां, ले लो जो ठीक लग रहा है कर लो
पत्नी: राय नहीं मांग रही आपकी, पूछ रही हूं कि छील लोगे इतने कि कम लूं
पत्नी(पति से) :- 'कहां जा रहे हो...?'
पति(गुस्से से) :- 'मरने जा रहा हूं ...!'
पत्नी :- 'साथ में थैली लेकर जाना..!'
पति(आश्चर्य से ) :- 'वो किसलिए...?'
पत्नी :- 'अगर इरादा बदल जाए तो आते समय दो किलो आलू और
एक किलो प्याज लेते आना !'
आजकल बीवी बात-बात में GST बोलने लगी है… कैसी भी बहस चल रही हो वो GST बोल कर बहस को ख्त्म कर देती है।
तंग आकर मैंने पूछ ही लिया: ये तुम बात करते-करते बीच में ही GST बोल कर चल देती हो…क्या मतलब है तुम्हारा ? उसने जो जवाब दिया वो सुनकर मैं बेहोश होते होते बचा
G – गलती
S – सिर्फ
T – तुम्हारी है

Letsdiskuss


2
0

Occupation | पोस्ट किया


जी हाँ बिल्कुल पति और पत्नी मे बनने वाले ऐसे कुछ जोक सुनाएंगे जिसको आप सुनकर हंसे बिना नहीं रह पाएंगे -

• पत्नी ने पति से कहा कि आप मेरे साथ करवाचौथ का व्रत रखोगे ना तो पति ने कहा मै कभी तुम्हे बोलता हूँ मेरे साथ बैठकर दारू पियो।

•पति ने पत्नी से बोला तुमने आज खाना नहीं बनाया, पत्नी ने कहा पति से कि मै गिर गयी थी तो लग गयी थी, तो पत्नी ने कहा कि मै तकिये मे गिर गयी थी तो आंख लग गयी।Letsdiskuss


1
0

| पोस्ट किया


आज मैं आपको इस आर्टिकल में पति और पत्नी पर बनने वाले जोक्स सुनाऊँगी जिसे सुनने के बाद शायद ही आप अपनी हंसी को रोक पाएंगे तो चलिए शुरुआत करते हैं।

(1) पति :-( फोन पर पत्नी से ) तुम बहुत प्यारी हो...।

पत्नी :- थैंक्यू...।

पति-- तुम बिल्कुल राजकुमारी जैसी हो ...।

पत्नी - थैंक यू सो मच...और बताओ क्या कर रहे हो...।

पति :- खाली बैठा था तो सोचा - मजाक ही कर लूं..।

पत्नी आओ बेलन लेकर इंतजार कर रही हूं...।

(2) लड़की वाले - हमें लड़का पसंद नहीं है...…।

लड़का के घरवाले- जी यह पसंद तो हमें भी नहीं है, अब क्या करें घर से निकाल दें क्या?

Letsdiskuss


0
0

');