Net Qualified (A.U.) | पोस्ट किया |
| पोस्ट किया
अक्सर देखा जाता है कि काम करते करते हमें देर रात हो ही जाती है मगर देर रात को खाना खाते हैं तो यह हमारे पाचन शक्ति पर प्रभाव पड़ता है। जिससे सही तरीके से पेट साफ नहीं हो पाता है और हमारे पाचन शक्ति पर काफी प्रभाव पड़ता है इसी के कारण ही ज्यादातर पेट में कब्ज गैस एवं बाबासीर की समस्या भी उत्पन्न होती है और इसी के साथ ही एसिडिटी होने का खतरा भी रहता है इसके अलावा कुछ लोगों को रात में नींद ना आने की भी समस्या होती है.।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
अक्सर यह देखा जाता है कि जब कोई व्यक्ति काम करने लगता है और रात ज्यादा हो जाती है और वह देर रात खाना खाता है जिसके कारण हमारे पाचन तंत्र पर खराब असर पड़ता है
कई लोग ऐसे होते हैं जो देर रात में खाना खाते हैं जिसके कारण उन्हें नींद की समस्या भी होती है
देर रात खाना खाने से हमारे सेहत पर असर पड़ता है और हमारा वजन भी बढ़ने लगता है
देर रात मे खाना खाने से ब्लड प्रेशर समस्या भी हो सकती है
0 टिप्पणी
Occupation | पोस्ट किया
कुछ लोग देर रात ऑफिस से घर आते हो तो कुछ लोग की नाईट शिफ्ट रहती है जिस वजह से रात मे देर से खाने से सेहत के लिए काफ़ी नुकसानदायक होता है।
देर रात खाना खाने से पाचन क्रिया गड़बड़ा सकती है क्योंकि लेट खाना खाने से भोजन सही से पाचता नहीं और पेट मे एसीड़ीटी की समस्या होने लगती है।
देर रात खाना खाने से ब्लड प्रेशर का लेवल बढ़ने लगता है उसकी वजह देर रात से खाना खाने वजह से और दूसरी यह की देर खाते है तो सोते भी देर से ही है।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
अगर आप देर रात को खाना खाते हैं तो इसका असर आपके पाचन शक्ति पर पड़ता है इससे आपकी पाचन शक्ति क्षीण होती है और भोजन ठीक से पच नहीं पाता है जिसके कारण कब्ज, पेट साफ नहीं हो पाता बाबासीर एवं कोलोन व आंतों की बीमारियां हो सकती हैं।देर रात खाना खाने से मोटे होने की आशंका बहुत बढ़ जाती है। आप यह जानकर आश्चर्य हो जाएंगे की ज्यादातर लोगों के मोटे होने का कारण यही है। देर रात खाना खाने से ज्यादातर लोगों में चिड़चिड़ापन की आशंका आ जाती है।
आमतौर पर लोग डिनर करने के बाद तुरंत बिस्तर में लेट जाते हैं जिससे पाचन क्रिया पर असर पड़ता है तो कोशिश कीजिए की आपके डिनर का टाइम सही हो ताकि आपको उसका पोषण पूरा मिल सके।
0 टिप्पणी
Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया
अगर हम देर रात में भोजन करते हैं तो यह हमारे पाचन तंत्र को अधिक नुकसान पहुंचाता है ! इसीलिए हमें 8:00 से 12:00 बजे के बीच ही भोजन कर लेना चाहिए !
- जब हम रात में लेट भोजन करते हैं तो हमें एसिडिटी होने की समस्या बढ़ जाती है ! जब हम देर रात भोजन करते हैं तो हमारा भोजन सही से नहीं पच पाता है और इसके कारण हमारा पेट भी खराब हो सकता है !
- लेट भोजन करने के कारण हमारा पेट भी फूलने लगता है जिससे हमें गैस जैसी समस्या उत्पन्न होने लगती है !
0 टिप्पणी