मानव स्वभाव बेहद ही जटिल होता है। जिसे मानव कभी-कभी स्वयं भी नहीं समझ पाता। आजकल की भागदौड़ भरी में जिंदगी में जहां एक और मानव बेहद तरक्की कर रहा है वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो छोटी-छोटी बातों को लेकर हर वक्त टेंशन में रहते हैं। परंतु हर वक्त टेंशन में रहकर समस्या का समाधान नहीं निकाला जा सकता। इसलिए अंतर्मन द्वारा चिंता न करते हुए, चिंतन करके किसी भी समस्या का हल निकाला जा सकता है।
क्या हर वक्त टेंशन लेने से समस्या का हल मिल जाता है?
@arjunkumar7099 | Posted on June 13, 2021
@setukushwaha4049 | Posted on December 5, 2021
हर वक़्त टेंशन लेने से किसी समस्या का कोई हल नहीं निकलता है, यदि आप अधिक टेंशन लेते है तो आप को रात नीद नहीं आती है। क्योंकि आज कल भागदौड़ की चलती ज़िन्दगी मे लोग पैसे कमाने के चक्कर मे कभी -कभी कुछ गलतियों कर बैठते है जिस वजह से वह छोटी -छोटी बातो को लेकर टेंशन मे आ जाते है। कभी -कभी बिज़नेस मे घाटा हो जाता है तो उस बात लेके टेंशन हो जाते है लेकिन हर एक समस्या का हल टेंशन लेना ही नहीं होता है बल्कि उस विषय मे अच्छे से सोच समझकर उसका हल निकालना ही हर समस्या का हल है।

हर वक्त हर समय टेंशन लेने से हमें कोई भी समस्या का हल नहीं निकलता है और यह हमारे लिए यही चाहता था काफी नुकसानदायक हमारे स्वास्थ्य के लिए। टेंशन लेने से पहले हमें उस बात को सोच समझ लेना चाहिए क्या हमारे लिए यह सब कुछ जरूरी है कि नहीं। क्योंकि टेंशन की वजह से हमारी रातों की नींद खराब होती है टेंशन से कई तरह की परिस्थितियां उत्पन्न होती है इसीलिए हमें अपने दिमाग पर टेंशन लेना ही नहीं चाहिए बिल्कुल भी जिस भी बात से हम टेंशन में हैं हम उस बात को आराम से दूसरों से भी सलाह ले सकते हैं समझ सकते हैं ताकि हम उसके बारे में काफी ज्यादा टेंशन ना लें हमारा वह काम आसानी से हो सके.।
हर वक्त टेंशन लेने से किसी भी समस्या का कोई उपाय नहीं मिलता है। बल्कि टेंशन लेने से हमारे बनते हुए काम भी बिगड़ जाते हैं। टेंशन देने पर कुछ लोगों को तो भूख भी नहीं लगती है। जिसके कारण हमारे सेहत पर प्रभाव पड़ता है। टेंशन लेने से हमें नींद भी नहीं आती है। जिसके कारण हम बहुत कम सो पाते हैं और अनिद्रा होने के कारण हमें कई सारी बीमारियां भी हो सकती हैं। टेंशन लेने से हमें उल्टी जैसी सोनी लगती है। टेंशन देने से हमारे पेट में भी दर्द होता है। टेंशन से हमें घबराहट होने लगती है। और कुछ लोगों को अधिक टेंशन लेने पर ज्यादा भूख लगती है।
@meenakushwaha8364 | Posted on July 25, 2023
हर वक़्त टेंशन लेने से समस्या का हल नहीं मिलता है, बल्कि कई बार हम अपने दोस्तों, रिश्तेदारो के साथ कोई बिज़नेस पार्टनरशिप मे करते है और पार्टनरशिप बिज़नेस मे किसी कारण से घाटा हो जाने पर आपका पैसा डूब जाता है जिसके कारण आप टेंशन मे रहते है तो टेंशन लेने के बजाय आप प्रॉब्लम से बाहर निकलने का कोई समाधान निकाले तभी समस्या कम होंगी, टेंशन लेने से आप धीरे -धीरे डिप्रेशन का भी शिकार हो सकते है।
@vandnadahiya7717 | Posted on July 25, 2023
दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि क्या हर वक्त टेंशन लेने से समस्या का हल मिल जाता है तो टेंशन लेने से कभी भी समस्या का हल नहीं मिलता बल्कि टेंशन लेकर हम खुद की सेहत को बिगाड़ लेते हैं ज्यादा टेंशन लेने से सर में दर्द होने लगता है और रात को नींद भी नहीं आती है ऐसे में हमें टेंशन ना लेकर बल्कि टेंशन को कम करने के बारे में सोचना चाहिए।

@aanyasingh3213 | Posted on November 11, 2023
आप जानना चाहते हैं कि क्या हर वक्त टेंशन लेने से समस्या का हल मिल जाता है। तो मैं आपको बता दूं कि हर वक्त टेंशन लेने से समस्या का हल नहीं मिलता है।बल्कि टेंशन की वजह से हमारे बनते हुए काम भी बिगड़ जाते हैं। इसलिए मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि किसी भी काम को करने के लिए सबसे पहले आपको टेंशन से मुक्त होना होगा तभी आगे चलकर आप किसी भी काम को आसानी से कर सकते हैं। क्योंकि टेंशन की वजह से आपका ध्यान आपके काम पर नहीं रहेगा। बल्कि यहां वहां की बातों पर ध्यान रहेगा।तो आप अपना काम नहीं कर पाएंगे। आज के समय में टेंशन की समस्या एक आम बात हो गई है। क्योंकिइस भाग दौड़ भरी दुनिया में लोग तरक्की करने के लिए चैन से 1 मिनट नहीं बैठते हैं। इसलिए मैं आपको बता दूं कि जब भी आप किसी काम को करें तो टेंशन मुक्त होकर करें।
