ग्रिल्ड पनीर सैड़विच बनाने बहुत ही आसान होता है। पनीर सैड़विच हेल्दी और टेस्टी आप सुबह के नाश्ते मे बना सकते है, यहाँ पर पनीर सैड़विच बनाने के कुछ तरीके बताने जा रहे है :-
पनीर सैड़विच बनाने लिए समाग्री :-
1-2ब्रेड स्लाइड़, पनीर स्लाइड़ की हुयी, 1प्याज काटा हुआ, 1खीरा काटा हुआ,1कप चीज स्लाइस,1 चम्मच चाट मसाला, 1चम्मच नमक,आधा चम्मच काली मिर्च पाउडर, बटर आवश्कताअनुसार।
पनीर सैड़विच बनाने की विधि :-
यहाँ पर सबसे पहले पनीर सैड़विच बनाने के लिए मेकर को गर्म होने के लिए मीडियम आंच पर रख दे। फिर ब्रेड के ऊपर बटर लगा कर चारो ओर फैला दे,अब ब्रेड के ऊपर स्लाइस की हुयी खीरा, प्याज, टमाटर,पनीर, काली मिर्च पाउडर, चाट मसाला आदि डालकर उसके ऊपर से दूसरी ब्रेड रख कर कवर कर दे और अब कवर किये हुए ब्रेड को उठा कर बटर लगा कर सैड़विच मेकर मे डालकर दोनों तरह ब्रेड को सुनहरा होने तक धीमी आंच मे सेके तथा सैड़विच सेक जाये तो निकलकर प्लेट मे रखे और पनीर सैड़विच को गरमा गर्म सर्व करे।
Loading image...