आवश्यक शिक्षा क्या है जो स्कूल छात्रों क...

A

| Updated on October 24, 2021 | Education

आवश्यक शिक्षा क्या है जो स्कूल छात्रों को प्रदान करते हैं?

1 Answers
444 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on October 24, 2021

आवश्यक शिक्षा शिक्षको द्वारा स्कूलो मे छात्रों को प्रदान की जाती है, क्योंकि स्कूलों मे छात्रों को जो भी शिक्षा दी जाती है वह शिक्षको के माध्यम से उनके उज्जावल भविष्य के लिए उनको प्रेरित किया जाता है। क्योंकि जैसे हमारे माता -पिता हमें ज्ञान देते है वैसे ही हमारे शिक्षक भी हमें जीवन का मार्गदर्शन दिखाते हुए बच्चो को चिकित्सा, विज्ञान, कंप्यूटर के क्षेत्र आदि के विषयो मे अध्ययन करवाते है और इन सब विषयो के बारे मे अच्छी जानकारी छात्रों को दी जाती है। जिससे छात्र अपने जीवन मे शिक्षको के द्वारा दिए गए ज्ञान के अनुसार आगे चलकर भविष्य मे नौकरी कर सके और अपने शिक्षक द्वारा दिए गए ज्ञान को हमेशा याद रखे क्योंकि शिक्षक को गुरु का दर्जा दिया जाता है पहला गुरु माता -पिता और दूसरा गुरु हमारे शिक्षक होते इन दोनों गुरुओ को जीवन मे कभी नहीं भूलना चाहिए हमेशा याद रखे।

Loading image...

0 Comments