| पोस्ट किया
क्या आपने कभी कल्पना की है कि यदि पानी में करंट छोड़ा जाए तो क्या होगा? तो चलिए जानते हैं। सबसे पहली बात यह है कि यदि पानी में करंट छोड़ा जाए तो जैसे की नदी, तालाब इन जगहों में यदि करंट छोड़ा जाता है तो इन पर रहने वाले जीव जंतु को बहुत ही नुकसान होगा लेकिन अब बात आती है कि पानी में करंट छोड़ने पर करंट कितनी दूर तक फैल सकता है तो मैं आपको बता दूं कि यह बात पानी की शुद्धता और शुद्धता पर निर्भर करती है क्योंकि जितना अधिक पानी अशुद्ध होगा करंट उतना ज्यादा फैलेगा। और यदि पानी खारा हो तो करंट और अधिक फैलता है।
0 टिप्पणी
student | पोस्ट किया
पानी मै अगर करंट को छोड़ा जाता है तो, उसे काफी सारे नुकसान हो सकते है यह बोहत ही खतरनाक और जानलेवा है जिस पानी मैं करंट को छोड़ा जाता है अगर पानी अगर पानी 5 से 10 मीटर तक गंदा है तो करंट 20 से 30 मीटर तक फैल सकता है जिसके कारण जल में रहने वाले जंतुओं को अपनी जान गवानी पड़ेगी और हाँ अगर पानी मैं साल्ट की मात्रा जादा है तो करंट और भी ज्यादा इलाकों में फैल सकता है
0 टिप्पणी